Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत के बाद से ही प्रशासन अलर्ट है। ऐसे में चीतों को लेकर लगातार सुरक्षा बरती जा रही है। खास बात यह है कि प्रदेश में चीतों को आए हुए 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन अब तक चीतों का दीदार आम लोगों को नहीं हो पाया है। जबकि अभी यह और लंबा होने वाला है।
2 अक्टूबर के बाद ही देख पाएंगे चीते
दरअसल, चीतों के दीदार के लिए अब पर्यटकों को अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। अभी चीते और दूसरे जानवरों के बीच बायोलॉजिकल रिदम स्थापित नहीं हो पाया है। इसलिए क्योंकि कूनो पार्क में चीतों के दीदार के लिए इंतजार अभी और बढ़ने वाला है। इसी वजह से फिलहाल पार्क में पर्यटन की अनुमति नहीं दी गई है।
30 जून से पार्क हो रहे बंद
वहीं अब मानसून आने वाला है। ऐसे में 30 जून से सभी नेशनल पार्क बंद होने वाले हैं। अब पार्क जुलाई, अगस्त और सितंबर तक बंद रहेंगे। अब पार्क के गेट 1 अक्टूबर के बाद ही खोले जाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि 2 अक्टूबर के बाद ही कूनो पार्क भी पर्यटकों के लिए खोला जाए।
चीतों की मौत के बाद अलर्ट प्रशासन
बता दें कि पिछले कुछ महीनो में चीतों की मौत के बाद से ही से प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। फिलहाल कूनो के खुले जंगल में 8 चीत घूम रहे हैं, इसके अलावा 9 चीते हैं बाड़ों में रह रहे हैं। ऐसे में चीतों की सुरक्षा को लेकर पार्क प्रबंधन अलर्ट है।