---विज्ञापन---

कूनो से लापता मादा चीता 22 दिन बाद मिली, तलाश में जुटी थी 100 से ज्यादा लोगों की टीम, इस तरह मिली लोकेशन

Kuno Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क से 22 दिन पहले लापता हुई मादा चीता निरवा को खोज लिया गया। रविवार को सर्चिंग के दौरान प्रसिद्ध धोरेट सरकार बाबा मंदिर के पास जंगल में मादा चीता की लोकेशन मिली थी, जहां वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से मादा चीता को पकड़ा। पूरी तरह से स्वस्थ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 13, 2023 18:32
Share :
Kuno news
Kuno Cheetah Project

Kuno Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क से 22 दिन पहले लापता हुई मादा चीता निरवा को खोज लिया गया। रविवार को सर्चिंग के दौरान प्रसिद्ध धोरेट सरकार बाबा मंदिर के पास जंगल में मादा चीता की लोकेशन मिली थी, जहां वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से मादा चीता को पकड़ा।

पूरी तरह से स्वस्थ है निरवा

मादा चीता को ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसे बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया है। वहीं हेल्थ चेकअप में प्रारंभिक जांच में निरवा पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई है। सीसीएफ उत्तम शर्मा ने प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी है। उनका कहना है कि दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता निरवा को रविवार को सुबह लगभग 10 बजे कूनो राष्ट्रीय उद्यान के धोरट परिक्षेत्र इलाके में देखा गया जहां से उसे कैप्चर किया गया। निरवा पिछले 22 दिनों से लापता थी।

---विज्ञापन---

कॉलर आईडी हटाने से नहीं मिल रही थी लोकेशन

दरअसल, इन्फेंक्शन की वजह से कूनो नेशनल पार्क में सभी चीतों की कॉलर आईडी हटा दी गई थी। ऐसे में कॉलर आईडी से सैटेलाइट के माध्यम से मिलने वाली लोकेशन मिलना होना बंद हो गयी थी। ऐसे में मादा चीता निरवा जब कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकली तो उसे खोजना मुश्किल हो गया था। हालांकि निरवा की तलाश में 100 से भी ज्यादा की संख्या में वन प्रबंध, वन स्टाफ जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, वन्यप्राणी चिकित्सक तथा चीता ट्रेकर सम्मिलित थे। जो कूनों के क्षेत्र में पैदल सर्चिंग पार्टियों के अलावा 2 ड्रोन टीमें, 1 डॉग स्क्वाड और उपलब्ध हाथियों से निरवा को ढूंढने का अभियान चला रहे थे।

निरवा को हर दिन लगभग 15-20 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में खोजा जा रहा था। तभी 12 अगस्त की शाम निरवा की लोकेशन सैटेलाइट के माध्यम से मिली। जिसके बाद तुरंत ही सर्च टीमों को लोकेशन पर भेजा गया। हालांकि तब निरवा को कैप्चर नहीं कर पाया गया। लेकिन रविवार को उसकी लोकेशन फिर से मिली जिसके बाद उसे रविवार को से ट्रेंकुलाइज करके बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया है। जहां वह पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

बता दें कि मौजूदा हालातों में कूनों नेशनल पार्क में एक शावक सहित 15 चीते मौजूद हैं, जिनमें 8 मादा और 7 नर चीते हैं, जिन्हें डॉक्टर और विशेषज्ञों की निगरानी में बाड़े में रखा गया है। फिलहाल चीतों के गले में लगी कॉलर आईडी हटा दी गई है।

ये भी देखें: MP में महाकाल के सहारे होगा चुनावी बेड़ापार,Congress का हिंदुत्व का तड़का

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Aug 13, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें