MP News: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत के बाद अब प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। वहीं अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। बताया जा रहा है कि अब 24 घंटे चीतों की निगरानी की जाएगी। जिसके लिए कूनो में स्टॉफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
24 घंटे होगी चीतों की निगरानी
कूनो नेशनल पार्क में चीतों की निगरानी अब और बढ़ाई जाएगी। इसके लिए चीतों की ट्रैकिंग कर रहे दलों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी। 24 घंटे में तीन की जगह अब चार दल चीतों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा पार्क में भी कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह निर्णय पिछले दिनों हुई चीता परियोजना संचालन समिति की बैठक में हुआ था।
केंद्रीय मंत्री ने किया था दौरा
हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया है। बताया जा रहा है कि चार माह से बाड़े में रखे गए छह चीतों को जून के अंत में खुले जंगल में छोड़ा जाएगा, इसके अलावा कर्मचारियों की संख्या और संसाधनों को भी और ज्यादा बेहतर करने का भी फैसला लिया गया है। वहीं फिलहाल बचे हुए एक शावक को पार्क में स्थित अस्पताल में रखा गया है। मॉनसून आने के बाद वापस बाड़े में मां के साथ छोड़ने पर भी किया विचार किया जाएगा।
अब कूनो में 18 चीते बचे
17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। अब 18 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे हैं।