killer escape From hospital in Bhopal: पुलिसकर्मियों की लापरवाही से जुड़े अनेकों किस्से अक्सर आप जरूर सुनते होंगे, जिसके चलते उन्हें व उनके पूरे पुलिस महकमे को शर्मिंदा होने के साथ हंसी का पात्र बनना पड़ता है। ऐसा ही एक नया मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया, जहां फांसी की सजा पाने वाला एक मुजरिम पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। इस मामले के सामने आने के बाद एक तरफ भोपाल के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की एक बार फिर इस मामले को लेकर हर जगह किरकिरी हो रही है।
अस्पताल से हुआ फरार
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात फांसी की सजा पाने वाला हत्या का मुजरिम पुलिस कस्टडी में भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया था। सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे हमीदिया अस्पताल से वह एकाएक हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, रजत सैनी नाम के मुजरिम को इलाज के लिए सेंट्रल जेल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया था। आरोपी रजत को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी, जिसके चलते वह सेंट्रल जेल में बंद था।
दो जेल प्रहरी हुए निलंबित, आरोपी की तलाश जारी
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रजत सैनी को अपने ही दोस्त की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी, जिसके चलते वह जेल में बंद था। आरोपी के खिलाफ इस मामले को लेकर खजुरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं, आरोपी के खिलाफ हत्या के साथ ही कई अन्य मामलों में भी मुकदमा दर्ज था। आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद अब पुलिस आरोपी रजत की तलाश में जुट गई है। इस मामले में भोपाल की कोहेफिजा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों की ओर से दिखाई गई इस लापरवाही के चलते जेल अधीक्षक की ओर से दो जेल प्रहरियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।