खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद आग लगने से घायलों में इन्दौर के एमवाय में उपचार के दौरान 8 लोगों की और मौत हो गई है। अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि टैंकर में लगी आग की चपेट में 23 ग्रामीण आए और हादसे में गंभीर 17 बर्न पीड़ित मरीजों को इंदौर रेफर किया गया था। एक युवती की मौके पर मौत हुई थी। 8 ग्रामीणों ने इंदौर के एमवाय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
26 अक्टूबर को हुआ था हादसा
दरअसल, 26 अक्टूबर को अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल में लगी आग से 23 लोग चपेट में आए थे। इसमें से 17 को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर किया था जिसमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार रात को 5 और लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, 11 लोग की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
ये है मृतकों की पहचान
जानकारी के मुताबिक अनिल पिता नाथूराम, नाथू पिता नाना सिंह, हीरा पिता सरदार, मुनीम पिता भाव सिंह, कानिया पिता तेर सिंह की मौत हो गई है जबकि गुरुवार को मीरा बाई पति बबलू की मौत हुई थी।
घटना वाले दिन रंगू पिता गोरेलाल 19 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना में दम तोड़ने वाले 6 लोग एक ही परिवार से जुड़े होकर आपस में रिश्तेदार हैं। 5 लोगों की मौत की जानकारी लगने के बाद गांव में फिर मातम पसर गया है।