---विज्ञापन---

MP में 5 निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन रद्द, निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन के सनावद में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों (Private Hospital) पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों पर खरे नहीं उतरने पर प्रशासन ने 5 नर्सिंग होम्स और निजी अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। जिले के निजी अस्पतालों और नर्सिंग […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 30, 2022 02:54
Share :
Hospital

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन के सनावद में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों (Private Hospital) पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों पर खरे नहीं उतरने पर प्रशासन ने 5 नर्सिंग होम्स और निजी अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं।

जिले के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में मनमाना पैसा वसूलकर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न कराने के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 4 सदस्य टीम का गठन कर 1 सप्ताह तक जिले के 39 निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम का निरीक्षण किया।

---विज्ञापन---

इस दौरान 15 से 20 निजी अस्पतालों में खामियां पाई गई थी जिसके बाद इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया था। वहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीएमएचओ डीएस चौहान ने सनावद के पांच नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए उनके पंजीयन निरस्त कर दिए।

इन स्वास्थ्य संस्थाओं पर कार्रवाई

सीएमएचओ ने पिरानपीर रोड़ स्थित नाथूलाल मोरी हॉस्पिटल, सिद्धी विनायक हॉॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, गुर्जरश्री हॉस्पिटल, हॉलीक्रास हॉस्पिटल, श्री साई हॉस्पिटल और नर्मदा हॉस्पिटल के पंजीयन निरस्त किए हैं। अभी 5 से 6 अस्पतालों पर और कार्रवाई हो सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 29, 2022 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें