MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ नगरी में नर्मदा नदी में नाव पलटने से एक 2 साल का बच्चे की डूबने से मौत हो गई। गुजरात के भावनगर का एक परिवार ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आया था । दोपहर में यह परिवार नाव से नर्मदा नदी में यात्रा कर रहा था तभी तेज हवा आंधी के कारण नाव पलट गई। नाव में सवार सभी लोग पानी में डूब गए थे।
गोताखोरों ने 4 लोगों को बचाया
जैसे ही नाव नदी में डूबी तो नदी के किनारे खड़े बचाव कर्मियों ने 4 लोगों को बचा लिया, लेकिन परिवार के 2 साल का एक मासूम की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद से ही वह लापता है, ऐसे में युवक की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।
वहीं खंडवा जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती जानकारी सामने आई है कि तेज हवा आंधी और बारिश के कारण एक नाव पलट गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात है और मामले की जांच में जुटी है।
गुजरात से आया था परिवार
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार गुजरात के भावनगर से इंदौर आया था । पहले उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए उसके बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने आए थे। पीड़ित परिवार गुजरात में पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी का है। ड्राइवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई।