Khajuraho Dance Festival 2024: मध्य प्रदेश में आज प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य समारोह- 2024 का आगाज किया जाएगा। खजुराहो की जमीन पर एक बार फिर शास्त्रीय नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। खजुराहो नृत्य समारोह- 2024 का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। 1975 में शुरू हुआ खजुराहो नृत्य महोत्सव आज सभी शास्त्रीय कलाकारों के गौरव को बढ़ाने वाला एक बड़ा मंच बन गया है। खजुराहो नृत्य समारोह 20 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा।
50वां खजुराहो नृत्य समारोह
---विज्ञापन---भव्य शुभारंभ के लिए तैयार मध्यप्रदेश
➡️1500 से अधिक कथक कलाकार एक साथ देंगे प्रस्तुति
➡️नृत्य प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव में बहुत कुछ है खास@MinOfCultureGoI@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@MPTourism@dharmendra_st#KhajurahoDanceFestival pic.twitter.com/cKCJvnkGlb---विज्ञापन---— Culture Department, MP (@minculturemp) February 20, 2024
विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
इस समारोह को खास और यादगार बनाने के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा कथक कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले दिन 1500 से लेकर 1800 कलाकारों का समूह कथक नृत्य करेगा, जिसे ‘कथक कुंभ’ के नाम से जाना जाएगा। इस विशाल समूहिक नृत्य के प्रदर्शन के साथ ‘विश्व रिकॉर्ड’ स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा लोकरंजन समारोह में देश के अगले-अगले राज्यों के जनजातीय नृत्य और गाना प्रस्तुत किया जाएगा। खजुराहो नृत्य समारोह में शास्त्रीय नृत्य की प्रमुख प्रस्तुति होगी, जिसमें भरतनाट्यम, ओडिसी, कथक, मोहिनीअटटम, कुचिपुड़ी, कथकली, सत्रिया नृत्य शामिल है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव की महिला बाल विकास और डाक विभाग के साथ बैठक, सुकन्या समृद्धि योजना पर चर्चा
खजुराहो नृत्य समारोह में टूरिज्म की सौगात
इसके साथ ही खजुराहो नृत्य समारोह के जरिए मध्य प्रदेश के टूरिज्म को भी खास सौगात मिलेगी। महोत्सव के लिए देश-विदेश से काफी बड़ी संख्या में लोग खजुराहो पहुंचते हैं। ऐसे सैलानियों को रोमांच का अनुभव करवाने के लिए प्रदेश के टूरिज्म बोर्ड की तरफ से स्काई डाइविंग, बनाना राइड, शिकारा बाईड, कैम्पिंग, वाटर एडवेंचर, राफ्टिंग, ट्रेल जॉय राइड, रानेह फॉल टूर, खजुराहो नाईट टूर, स्पीड बोट, विलेज टूर, ई-बाइक टूर, दतला पहाड़, सेगवे टूर और फॉर्म टूर जैसी एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा।