MP Politcs: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात पर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने मोहरे चल रही है। यानि एमपी में दलबदल की सियासत जारी है। आज फिर बीजेपी के कई नेताओं ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के गढ़ में सेंधमारी की है।
अलग-अलग जिलों के नेता कांग्रेस में शामिल
दरअसल, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी को हरदा, सतना, बालाघाट, मुरैना और सागर जिलों में झटका दिया है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी ने सभी को कांग्रेस में शामिल करवाया। बालाघाट नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अनुभा मुंजारे भी आज कांग्रेस में शामिल हो गई। जिससे बालाघाट जिले में बीजेपी के समीकरण बिगड़ सकते हैं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट भी दे सकती है।
अनुभा मुंजारे ने 2018 में लड़ा था चुनाव
दरअसल, कुछ दिन पहले अनुभा मुंजारे और बेटे शांतुनु मुंजारे ने कमलनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज हो गई थी। उनके कांग्रेस में आने से बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन के बालाघाट से सियासी समीकरण बिगड़ सकते हैं। 2018 और 2013 में अनुभा मुंजारे रही है बालाघाट सीट पर दूसरे नंबर पर रही हैं। अनुभा ने दोनों बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके पति बालाघाट से सांसद और परसवाड़ा सीट से विधायक रह चुके हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर के गांव में भी झटका
सतना से बसपा के टिकट में महापौर का चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री सईद अहमद कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसके अलावा मुरैना के अभिनव झारी जिला पंचायत सदस्य और उनके साथ एक दर्जन सरपंच भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गृह ग्राम के सरपंच ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता और शिवराज सरकार में कद्दावर मंत्री कमल पटेल के गढ़ हरदा में भी कांग्रेस ने सेंधमारी की है। हरदा जिले में 200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
विधायक के भाई ने भी छोड़ी बीजेपी
वहीं सागर जिले की नरयावली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। हेमंत को कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। जिससे नरयावली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के समीकरम गड़बड़ा सकते हैं। क्योंकि इस सीट पर बीजेपी लगातार पिछले तीन चुनावों से जीतती आ रही है।