Kuno Cheeta: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार हो रही मौत पर सियासत भी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ‘सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे लगातार चीतों की मौत हो रही है।’ वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि सरकार ने चीतों के लिए खाने तक की व्यवस्था नहीं की है।’ बता दें कि कल कूनो में तेजस चीतें की मौत हुई है।
सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है
कमलनाथ ने कहा कि ‘सरकार ने चीतों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। यही कारण हैं कि चीतों मौत हो रही है। क्योंकि चीता हो, कोई भी हो, सब व्यवस्था चौपट है। चाहे चीता हो या कोई भी, सिस्टम बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि चीता, महिलाएं या आदिवासी, कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है। भ्रष्ट लोगों को छोड़कर।’
नेता प्रतिपक्ष ने भी साधा निशाना
वहीं चीतों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘यह सरकार हर काम को इवेंट में तब्दील कर देती है। लेकिन चीतों के लिए भोजन तक की व्यवस्था नहीं की गई। जबकि सरकार ने पूरे 100 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।’
बीजेपी का पलटवार
चीतों की मौत को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘हम कोई बीमार चीते लेकर नहीं आए हैं, ये मौसम की बात है। जो वातावरण रहता है, वो अलग अलग रहता है। फिलहाल मॉनिटरिंग चल रही है। जो शावक भी पैदा हुए हैं उनकी भी मॉनिटरिंग चल रही है। लेकिन जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि कूनो में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं, वहां सब व्यवस्थाएं हैं, वेटनरी डॉक्टर भी है वहीं स्पष्ट कारण बता सकेंगे।’
बता दें कि कल तेजस चीते की मौत हुई थी। इस तरह से अब तक कूनो में चार चीतों और तीन शावकों को मिलाकर कुल सात की मौत हो चुकी है। फिलहाल अब कूनो में 12 चीते खुले जंगल में घूम रहे हैं, जबकि चार चीते बाड़े में हैं।