Kailash Vijayvargiya statement on CM face in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सीएम को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की हाईकमान ही बता सकती है कि प्रदेश में किन चेहरों के नाम पर चर्चा चल रही है क्योंकि इसमें हम लोग शामिल नहीं है इसलिए मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री मोदी को छोड़कर सबसे मुलाकात हुई, बाकी इस विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है। विजयवर्गीय ने कहा कि इंतजार का फल मीठा होता है, पत्रकार कोई भी नाम प्रदेश में चला सकते हैं।
#WATCH | Bhopal, MP: BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya says, "Union Minister Rajnath Singh has rightly said that NDA will secure more than 400 and what Shivraj Singh said is also right, we'll win together 29 seats of Madhya Pradesh by following Shivraj Singh… pic.twitter.com/POMhWj52eA
— ANI (@ANI) December 7, 2023
---विज्ञापन---
ईवीएम पर क्या बोले विजयवर्गीय?
कैलाश विजयवर्गीय ने ईवीएम मुद्दे पर बोलते हुए कहा, जब कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतती है तो ईवीएम अच्छी हो जाती है, जब वह कर्नाटक में जीते तब भी ईवीएम अच्छी थी। आगे विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों से चुनाव हारती है और दोष ईवीएम पर लगाती है।
मोदी-शाह और नड्डा को जीत का श्रेय
‘लाडली बहना’ योजना पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, देखिए ऐसा है कि राजस्थान में भी हम जीते हैं वहां ‘लाडली बहना’ नहीं थी, हम छत्तीसगढ़ में भी जीते हैं वहां पर भी लाडली बहना नहीं थी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक व्यक्ति तीनों जगह थे, जिनके नेतृत्व में चुनाव हो रहे थे, वो हैं नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा, वह तीनों जगह थे मैं तो मध्य प्रदेश से बड़ी जीत छत्तीसगढ़ की मानता हूं। कैलाश विजयवर्गीय ने तीन राज्यों में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को जीत का श्रेय देते हुए कहा इन तीनों नेताओं ने पार्टी की जीत में पूरी जान फूंकने का काम किया है।