---विज्ञापन---

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, ‘मेरे पिताजी के जन्म दिवस पर बड़ी सौगात मिल रही है’ 27 साल बाद होगा यह काम

Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की जंयती पर टूरिज्म के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिल रही है। कल यानि शुक्रवार को कूनो अभ्यारण्य के बाद अब शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर से […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 9, 2023 16:37
Share :
Jyotiraditya Scindia statement Tiger will come to Madhav National Park
Jyotiraditya Scindia statement Tiger will come to Madhav National Park

Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की जंयती पर टूरिज्म के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिल रही है। कल यानि शुक्रवार को कूनो अभ्यारण्य के बाद अब शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। इस बात की जानकारी खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है।

सीएम शिवराज और सिंधिया छोड़ेंगे टाइगर

बता दें कि कल सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) तीन टाइगर को यहां रिलीज करेगें। इससे पहले मंत्री सिंधिया ने कहा है की मेरे पिताजी के जन्म दिवस बड़ी सौगात मिल रही है, माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में 27 साल से टाइगर की आवाज के लिए सूना था। लेकिन अब 27 साल बाद टाइगर आ रहे हैं, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह का धन्यवाद करता हूं। कल हम 3 टाइगर को रिलीज करेंगे।

---विज्ञापन---

यह मेरे पिताजी का सपना था

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि तीन टाइगर आने के बाद जिससे ग्वालियर चंबल संभाग में टूरिज्म का एक नया कॉरिडोर में बन रहा है, रणथंबोर राजस्थान से टूरिस्ट कूनो आएगा, कूनो में उसे चीते मिलेंगे, उसके बाद शिवपुरी आएगा तो माधव नेशनल पार्क में टाइगर मिलेंगे और उसके बाद पन्ना माधव नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ के प्राणियों को देखेगा, यानी अब टूरिज्म का नया कॉरिडोर स्थापित हो गया है। मेरे पूज्य पिताजी का सपना कल के कार्यक्रम से पूरा हो रहा है।

27 साल बाद आ रहे टाइगर

आपको बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था। अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है।

टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है। पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा। इसमें पन्ना, बांधवगढ़ से एक-एक मादा टाइगर और भोपाल से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा। माधव नेशनल पार्क में पहले चरण में आने वाले तीनों टाइगरों को फ्री रेंज में रखा जाएगा। यानी यहां टाइगरों को पिंजरे में कैद करके ना रखते हुए पार्क में उनके लिए बनाए गए बाड़े में खुले में रखा जाएगा।

सिंधिया का अलग अंदाज

वहीं ग्वालियर दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग अंदाज भी देखने को मिला। सिंधिया का काफिला जब निकल रहा था तो एक नन्ही फैन ने सिंधिया को बुलाया, मासूम बच्ची की आवाज सुन सिंधिया राजवंश के महाराज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रुके जिसके बाद उन्होंने इस बच्ची को माला पहनाई। यह पूरा मामला ग्वालियर एयरपोर्ट पर कार्यकर्त्ताओ से मुलाकात के वक्त का है। नन्ही फैन को सिंधिया ने माला पहनाकर खुश रहने का दिया आशीर्वाद, वहीं इसके बाद सिंधिया ने कहा कि वो मासूम बच्ची मेरी बेटी जैसी है, इस पूरे क्षेत्र के साथ मेरी पारिवारिक भावनाएं हैं। यहां का एक-एक नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Mar 09, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें