MP Politics: मध्य प्रदेश में हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जबकि बीजेपी के कई पूर्व विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। लेकिन इस सियासी उठापठक के बीच मध्य प्रदेश में संपर्क वाली सियासत अभी भी जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है।
बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के लोग
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि ‘कांग्रेस के कई लोग बीजेपी के संपर्क में हैं। कांग्रेस के लोग बीजेपी में आने के लिए संपर्क कर रहे है, उनको वहां घुटन महसूस हो रही है, उनके सम्मान को चोट पहुंच रही है, क्योंकि कांग्रेस में अब एक व्यक्ति का एकाधिकार हो गया है, संगठन नाम की कोई चीज नहीं बची है।’ मंत्री तोमर का यह बयान अहम माना जा रहा है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस की 13 मई से शुरू होने वाली धर्म रक्षा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है की चुनाव नजदीक आ गया है, इसलिए ये अपना रंग बदलेंगे, कभी हरा करेंगे, कभी पीला करेगें। 5 साल तक कोई यात्रा क्यों नहीं निकाली। प्रदेश में हिदुत्व की बात करतें है और कर्नाटक में बजरंग बली पर बैन लगाने की बात करते है।’
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बयान पर गौर किया जाए तो मध्य प्रदेश में इन दिनों ‘नेताजी सम्पर्क में है’ वाली सियासत खूब देखी जा रही हैं। इस सियासत का सियासी पारा भी खूब चर्चाओं में है। चुनाव नजदीक आते ही इस पर बयानबाजी का दौर और ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि यह दावा केवल भाजपाई नहीं बल्कि कांग्रेसी भी करते नजर आ रहे हैं। जिससे एमपी की सियासत दिलचस्प होती जा रही है।