JP Nadda In Khargone: चुनावी साल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश पर पूरा फोकस बनाया हुआ है। वह हाल ही में दो दिन के एमपी दौरे पर पहुंचे थे। जबकि कल फिर जेपी नड्डा खरगोन आ रहे हैं। जहां वह सीएम शिवराज के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम शिवराज युवाओं को देंगे सौगात
दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनावी साल में दिग्गजों के दौरे लगातार जारी हैं। कल जेपी नड्डा सीएम शिवराज के साथ खरगोन में होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए सवा तीन लाख लोगों को विभिन्न रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यहां लाड़ली बहना सम्मेलन का भी आयोजन होगा। जिसमें शिवराज सरकार की तरफ से कई बड़ी सौगातें दी जाएंगी।
जेपी नड्डा बैठक भी करेंगे
सरकारी कार्यक्रमों के अलावा जेपी नड्डा खरगोन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक भी करेंगे। जिसमें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में चार जिलों के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। बीजेपी ने जेपी नड्डा के दौरे के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बीजेपी का बूथ पर फोकस
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पार्टी का बूथ पर पूरा फोकस बना हुआ है। बीजेपी के हर बूथ पर सेवा से जुड़े काम होंगे वीडी शर्मा ने कहा कि यह काम पीएम के निर्देश पर होंगे। जिसमें 64100 बूथ पर सेवा से जुड़े काम की तैयारी होगी। कहीं लाइब्रेरी खुलेगी तो कहीं सम्मान के काम होंगे। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई है।
(Klonopin)