कुमार इंद्र (जबलपुर)
Jabalpur police raid: विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जबलपुर पुलिस एक्शन मोड़ में आ चुकी है, जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बड़ी संख्या में पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर सहित जिंदा कारतूस भी जप्त किए है। इस कार्रवाई के बाद से बदमाशों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए ऑपरेशन शिकंजा के तहत यह कार्रवाई की है। जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के नेतृत्व में एएसपी सोनाली दुबे, कमल मौर्य, प्रदीप शेंडे, सूर्यकांत शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की है।
एक साथ कई ठिकानों पर मारा छापा
जबलपुर पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश देकर अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले बदमाशों की धरपकड़ की है। लार्डगंज थाना पुलिस ने राजू केवट बदमाश से एक रिवाल्वर दो कारतूस, आकाश पटेल से एक रिवाल्वर दो कारतूस, पीएनटी कॉलोनी से अर्जुन कुमार को गिरफ्तार करते हुए। इसी प्रकार से गोल बाजार के पास उमेश बंजारा से एक पिस्टल जब्त की है, इसके अलावा पुलिस ने कई अन्य शातिर बदमाशों अपराधियों को पकड़ा है।
जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी का कहना है की, विधानसभा चुनाव के पहले बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसका मकसद साफ है कि, विधान सभा चुनाव में किसी तरह का कोई भी खलल न हो। एसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश है जो कि अवैध हथियारों को लेकर शहर में घूम रहे है और घातक अपराधों को अंजाम भी दे सकते है। क्राइम ब्रांच और आधा दर्जन से अधिक थाना पुलिस ने 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।