---विज्ञापन---

नर्मदा में उफान के बीच तिरंगा यात्रा: जबलपुर में तैराकों ने पूरा किया 8 किलोमीटर का सफर

Jabalpur News: जबलपुर में नर्मदा नदी में निकाली गई अनोखी तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति का जबरदस्त प्रदर्शन।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 14, 2024 22:13
Share :
Jabalpur News
Jabalpur News

Jabalpur News: भारत 2024 में अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में है। यह दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी। स्वतंत्रता दिवस की इस खास घड़ी को यादगार बनाने के लिए जबलपुर में नर्मदा नदी में एक विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

नर्मदा नदी में 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

आजादी के एक दिन पहले जबलपुर में नर्मदा नदी में 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट पर समाप्त हुई। यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे।

यह भी पढ़े: Swatantrata Diwas: 15 अगस्त से पहले ही आजाद हो गया था भारत का ये गांव, अंग्रेजों को ‘कुत्ते’ कहकर भगाया था

ये वीडियो हुआ वायरल ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

100 से अधिक तैराकों का जज्बा

इस यात्रा की विशेष बात यह रही कि इसमें 100 से अधिक तैराक एक हाथ में तिरंगा झंडा लेकर और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए दिखाई दिए। यात्रा में तैराकों का उत्साह और देशभक्ति की भावना देखते ही बनती थी। इस यात्रा का आयोजन हर साल स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले किया जाता है और इसमें शहर के प्रोफेशनल तैराक शामिल होते हैं।

5 साल की बिटिया भी शामिल

इस तिरंगा यात्रा में एक 5 साल की मासूम बिटिया भी शामिल हुईं, जो यात्रा की युवा टीम का हिस्सा बनकर देशभक्ति का संदेश फैलाने में लगीं। इस आयोजन के माध्यम से देशवासियों में राष्ट्रीय भावना को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़े: काम की वजह से जीवन में नहीं बन रहा बैलेंस, इन 5 प्वाइंट्स में हल होगी मुश्किल

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

सुरक्षा की दृष्टि से, होमगार्ड के जवान तैराकों के साथ थे, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे। यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्होंने तैराकों के जज्बे और उनके देशभक्ति के प्रदर्शन को देखकर सराहा।

लोगों के रिएक्शंस और आयोजन की महत्ता

तिरंगा यात्रा को देखकर लोगों में देशभक्ति की भावना और भी मजबूत हो गई। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को जोड़ने और उन्हें अपने देश के प्रति गर्व महसूस कराने का एक इम्पोर्टेन्ट माध्यम बना। जबलपुर की यह तिरंगा यात्रा हर साल की तरह इस बार भी अपने उद्देश्य में सफल रही और भारतीय स्वतंत्रता की भावना को जीवित रखने का काम किया।

HISTORY

Written By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 14, 2024 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें