---विज्ञापन---

Devansh Shankhdhar


Sub-Editor

पहले इलेक्ट्रानिक मीडिया और अब डिजिटल खबरों की दुनिया में पांव फैला रहे देवांश शंखधार युवा पत्रकार हैं। ऑटो, टेक और बिजनेस की गहरी समझ रखते हैं। इसके अलावा राजनीति, देश-दुनिया और धर्म की खबरें भी पसंदीदा हैं। पांच साल पहले झुमके और जरी कारीगरी के शहर बरेली से बड़े सपने लेकर दिल्ली-एनसीआर पहुंचे। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद खबरों का संसार नापने निकले। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत के बाद Zee,विधान न्यूज़,Uttar Pradesh Times और ऑटो खबरी के लिए काम किया। अब News24 में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं।