MP IT Raid Crocodiles: मध्यप्रदेश के सागर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इनकम टैक्स के अधिकारी कारोबारी राजेश केसरवानी के यहां छापेमारी करने गए थे। इस दौरान उन्हें 4 मगरमच्छ मिल गए। जानकारी के अनुसार जिस घर से मगरमच्छ मिले हैं वह बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का है।
एनडीटीवी के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार यह छापेमारी राठौर के बिजनेस पार्टनर राजेश केसरवानी के बीड़ी कारोबार में टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर की गई है। बता दें कि राठौर सागर के पुराने नेता हैं वे 2013 में विधायक बने थे। उनके पिता हरनाम सिंह भी एमपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बता दें कि अधिकारी पिछले 6 दिनों से केसरवानी और उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः फ्रिज में टुकड़ों में मिली लिव इन पार्टनर की लाश, MP में दिल दहलाने वाली वारदात
अधिकारियों ने बरामद किए 4 मगरमच्छ
शुक्रवार को छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने परिसर के भीतर बने एक तालाब में 4 मगरमच्छ देखे। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मामले में एमपी के वन बल के प्रमुख संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बताया जीवों को बचा लिया गया है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
बता दें कि अब तक 155 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है। 3 करोड़ कैश, सोना, चांदी भी बरामद किया गया है। इसके अलावा बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर की 140 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है, जोकि कस्ट्रक्शन का कारोबार करते हैं।