Indore News: इंदौर के चिड़ियाघर में एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने वाली है। क्योंकि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय शेरनी सुंदरी ने तीन नए शावकों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी है। जो नए आर्कषण का केंद्र माना जा रहे हैं।
शेरों की संख्या बढ़ रही है
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से लगातार प्रदेश में शेरों की संख्या बढ़ती जा रही है। हमारे इंदौर का चिड़ियाघर एक अच्छा स्थान है, शेरनी सुंदरी ने दो साल पहले भी दो शावकों को जन्म दिया था, जबकि अब उसने फिर तीन शावकों को जन्म दिया है। पहले दो शावकों के बदले हमने दूसरे जू से कुछ एग्जॉटिक जीव-जंतु लिए थे।
20 रुपए में होगा दीदार
इंदौर के चिड़ियाघर में इन नन्हे शावकों को देखने के लिए पर्यटकों को 20 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपए का टिकट लगेगा। अगर आप चिड़ियाघर में इन शावकों की फोटो लेते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपए देना होगा। हालांकि यह कीमत स्टिल कैमरा के लिए होगी, लेकिन अगर आप डीएसएलआर कैमरे से फोटो लेंगे तो इसका चार्ज 100 रुपए होगा।
और पढ़िए – नाइट कल्चर पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा-मैं इसका घोर विरोधी हूं
चिड़ियाघर में बढ़ रही है जानवरों की संख्या
बता दें कि इंदौर के चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे पर्यटकों को भी अलग-अलग प्राणियों का दीदार हो रहा है। जिससे यहां पर्यटकों की भी अच्छी भीड़ उमड़ रही है। इंदौर के महापौर ने कहा कि पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्थाएं भी की जा रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें