Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सोना खरीदने के बहाने महिला को लगाया चूना, इंदौर में कैसे हुई ठगी?

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में महिला से ठगी की वारदात सामने आई है। सोने के जेवर खरीदने का झांसा देकर ठगों ने महिला से मंगलसूत्र और झुमकी ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला को ठगों ने चूना लगा दिया। सड़क पर रोककर महिला से सोना खरीदने की बात कहकर लालच दिया गया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही दोनों ठगी को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो पुरुष और एक महिला ठग महिला का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं। गैंग ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी की है। आरोपियों ने महिला से पहने हुए जेवर का सौदा करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। सोना खरीदने की बात कहकर आरोपियों ने नोटों का एक बंडल दिया और झोले में रखकर चलते बने, लेकिन जब महिला ने बंडल खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए।

आरोपियों ने कैसे की ठगी?

प्रकरण को लेकर पुलिस का कहना है कि मामला अग्रसेन चौराहे के समीप का है। दुर्गा नगर निवासी 68 साल की गीता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि मैं रास्ते से गुजर रही थी, तभी महिला और पुरुष आरोपियों ने रोककर नोटों के बंडल दिखाकर मेरे पहने हुए जेवर का सौदा करने की बात कही।

महिला ने मंगलसूत्र, कान की झुमकी दे दी और..

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रुपये दिखाकर ज्यादा दाम देने का झांसा दिया। वह उनके झांसे में आ गईं और आरोपियों को मंगलसूत्र तथा कान की झुमकी उतारकर दे दी। महिला ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने बंडल मेरे झोले में डाल दिया और बोले कि हम इस व्यक्ति को ऑटो रिक्शा में बिठाकर आते हैं। [videopress rQ1Zf5xZ] जब महिला ने अपने झोले में रखे बंडल को चेक किया तो उसमें कागज भरे हुए थे। महिला घर पहुंची और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी कि किस तरह तीन अज्ञात आरोपियों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---