Indore Woman Died After LED TV Blast: अब तक मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन गुरुवार रात मध्य प्रदेश के इंदौर में चौंकाने वाला मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक टीवी में जोरदार ब्लास्ट हो गया। ये घटना राज टाउनशिप देवास नाला में हुई।
इस ब्लास्ट में 50 साल की स्वाति नाम की महिला की जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ये घटना टाउनशिप के फ्लैट नंबर 404 में हुई। जैसे ही आग लगी, बिल्डिंग में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई। इसके बाद मौके के पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।
घर में अकेली थी महिला
वहीं मृतक महिला का शव पोस्मार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय महिला घर में अकेली थी। उनके पति जॉब पर गए हुए थे, तो वहीं बेटी कोचिंग क्लास अटेंड करने गई थी। पीछे से उनके साथ ये घटना घटित हो गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि इसी तरह पिछले साल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एलईडी टीवी फटने की घटना सामने आई थी। इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। हालांकि गाजियाबाद या इंदौर की घटना में विस्फोट किस तरह हुआ, ये साफ नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि बिजली की अचानक अधिक आपूर्ति से विस्फोट हो सकता है। खराब वायरिंग भी ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती है।
ओवरहीटिंग और वायरिंग का रखें खास ख्याल
एलईडी टीवी ज्यादा गर्म होने से भी विस्फोट हो सकता है। यदि आपका टीवी एक से अधिक बाहरी डिवाइस से जुड़ा है तो इससे ओवरहीटिंग हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने टीवी की वायरिंग या ओवरहीटिंग का खास ख्याल रखें। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हमें किसी भी विद्युत उपकरण का उपयोग करते समय बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। जब उपयोग में न हो तो डिवाइस को अनप्लग कर देना चाहिए।