Indore Fire News: इंदौर के बहुमंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई बाइपास राऊ स्थित ‘Papaya Tree Hotel’ के कैफे एरिया में आग लग गई। थोड़ी देर में देखते-देखते आग की लपटें बहुमंजिला होटल के सभी फ्लोर तक फैल गईं।
और पढ़िए – Indore: गेहूं की कम कीमत मिलने से किसान नाराज, लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी में किसानों का हंगामा
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Mumbai bypass Rau area of Indore. Several fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/ohRAfDefcv
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 29, 2023
होटल के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
फिलहाल, दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के पांच टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इलाके को खाली कराया जा रहा है। होटल के अंदर से महिलाओं और बच्चों समेत सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मध्य प्रदेश: इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में स्थित पपाया ट्री होटल में आग लगने की सूचना आई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "कॉफी बार से आग लगने की सूचना मिली थी। होटल में मौजूद करीब 30-40 लोगों को बचा लिया है। कुछ लोगों को धुएं के कारण घुटन हुई थी जिन्हें उपचार के लिए भेजा है। कोई भी… pic.twitter.com/dqd3hVLAkJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
पुलिस ने बताया कि इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में स्थित पपाया ट्री होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉफी बार से आग लगने की सूचना मिली थी। होटल में मौजूद करीब 30-40 लोगों को बचा लिया है। कुछ लोगों को धुएं के कारण घुटन हुई थी जिन्हें उपचार के लिए भेजा है। कोई भी किसी प्रकार से नहीं झुलसा है।