---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर में ब्रेकअप से बौखलाया शख्स तो पूर्व प्रेमिका पर चढ़ाई स्कूटी, लिव इन में रहने से किया था इनकार

Indore love hate story: पहले जिस युवक के साथ लिव इन में थी, ब्रेकअप हुआ तो शख्स बौखला गया और अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की. मामला इंदौर का है, मामले की इनसाइड स्टोरी सामने आई तो सुनने वाला हैरान रह गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 25, 2025 18:39
indore love hate story

Indore love hate story: मध्यप्रदेश में इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की, आरोपी युवती पर दोबारा लिव इन में साथ रहने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के इनकार करने पर उसने यह हमला किया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा चालक सड़क चलती युवती को टक्कर मारकर भागते नजर आया.

दोबारा साथ रहने की जिद की थी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेंद्र चौरसिया ने युवती को रास्ते में रोककर उसके साथ रहने की जिद की थी. युवती के इनकार करने पर दोनों के बीच बहस हो गई. इस दौरान युवती ने विरोध में पत्थर उठाया, जिससे गुस्साए राजेंद्र ने तेज रफ्तार से एक्टिवा चढ़ा दी और फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. युवती की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

---विज्ञापन---

लखनऊ में छात्र को बेरहमी से पीटा

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 12वीं के छात्रों ने कार की छत पर चढ़कर छात्र को लाठी डंडे से पीटा और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. आरोपी छात्र 400 मीटर तक सड़क पर उत्पात मचाते रहे. घटना लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हुई.
आलमबाग सुजानपुरा निवासी परमजीत जीत को पीटा गया. सुशांत गोल्फ सिटी स्थित निजी स्कूल में कक्षा 12 वीं का छात्र है. लखनऊ के एक स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र पर उसके ही साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने जानलेवा हमला कर दिया.

छात्र परमजीत जीत जैसे ही अपनी कार में बैठ कर स्कूल से निकला छात्र की कार धीमे होते ही उसके क्लासमेट ने 5-6 लड़कों के साथ लाठी-डंडे लेकर घेर लिया कुछ लड़के कार पर चढ़ गए कुछ ने नीचे से ही ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. ये देख कार चला रहे शख्स ने कार बढ़ा दी लेकिन हमलावर नहीं माने और चलती कार पर हमला करते रहे. ये हमला करीब 400 मीटर तक जारी रहा. ड्राइवर के सामने का शीशा चकनाचूर हो गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी कुछ दूर में पुलिस आ गई पुलिस को देख देख हमलावर फरार हो गए. अब इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 25, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.