Indore: विपिन श्रीवास्तव। इंदौर जिला कोर्ट में वकील की ड्रेस में एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया है। यह महिला कोर्ट प्रोसीडिंग का वीडियो बनाते हुए डेढ़ लाख रुपए नकद के साथ पकड़ाई गई है। ये वाक्या शनिवार को उस वक्त हुआ जब कोर्ट में 25 जनवरी को पठान मूवी के विरोध के दौरान पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार बजरंग दल के पदाधिकारी तनु शर्मा और गिरफ्तार बजरंग दल से जुड़े लोगों की सुनवाई कोर्ट के रूम नंबर 42 में चल रही थी।
संदिग्ध युवती का नाम सोनू मंसूरी है जो मूलत: खरगोन जिले के कसरावद की रहने वाली है। पुलिस को युवती ने खुद को लॉ स्टूडेंट बताया है और ये बताया है कि वो महिला वकील नूरजहां खान के लिए ये काम कर रही थी। पुलिस PFI से जुड़े होने के एंगल से जांच कर रही है।
और पढ़िए –MP Politics: उमा भारती ने शराब दुकान के सामने डाला डेरा, कहा-2003 वाली जीत चाहिए तो…
युवती के पास मिले पैसे
इंदौर कोर्ट में युवती को पकड़ने वाले वकील ने बताया है कि वह कोर्ट में प्रोसिडिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी, जब उस पर शक हुआ था तो उसे पकड़ा। उसे शक होने पर हमने पकड़ा। उसने बताया कि वो अपने सीनियर के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है। हमने आईडी कार्ड देखें जो फर्जी लगे, जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को बुलाया तो संदिग्ध युवती ने बताया कि वो सीनियर के कहने पर रिर्काडिंग प्रोवाइड कराती है और वो किसी संस्था को वीडियो सभी डाक्यूमेंट के साथ भेज देती है। युवती ने बताया कि वो सभी हिंदू मुस्लिम मामलों में पैरवी करती है। जिसके बाद एमजी रोड थाने में हमने सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया है।
PFI से जुड़ा है मामला
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री सोहन शर्मा का कहना है कि कोर्ट रूम में तनु शर्मा उनके साथियों की सुनवाई चल रही थी, बिना अनुमति के सोनू मंसूरी कोर्ट में वीडियो बना रही थी उसका परिचय पत्र भी फर्जी था, पुलिस ने उसे पकड़ा। इससे लाखों रुपए भी बरामद हुए, इससे संदेह होता है कि यह षड्यंत्र का हिस्सा है। इंदौर में 25 तारीख से ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक उत्तेजित विषय डाले जा रहे हैं। PFI और सिमी जैसी संस्थाओं पर बेन के बाद और किसी सहारे के जरिए इंदौर में बड़ी घटना करने की योजना है। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें और यह जानकारी एकत्रित करें कि आखिर सोनू नाम की यह युक्ति किस मकसद से कोर्ट में आई थी।
हर मामले की जांच कर रही है पुलिस
इस मामले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि एमजी रोड थाने में मामला दर्ज किया गया है। युवती वकील की वेशभूषा में कोर्ट में एक संवेदनशील केस की सुनवाई के दौरान वीडियो बना रही थी। इस दौरान वकीलों ने उसे पकड़ा था। युवती के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए। युवती खरगोन के सनावद की रहने वाली है और उसने खुद को लॉ स्टूडेंट बताया है। देवास से लॉ की पढ़ाई कर रही है। युवती जिला न्यायालय में नूरजहां नाम की महिला है उसके लिए काम कर रही थी। शुरुआती पूछताछ में यह जानकारी युवती ने दी है। पुलिस युवती के बयान की तस्दीक कर रही है और जो आरोप लगे हैं PFI या बाकी संगठन से जुड़े होने के उनकी भी जांच कर रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By