Harda Firecracker Factory Blast Terrorist Organization Uma Bharti: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए। हादसे के गुनहगार फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल राजू को उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। उस पर पहले भी आपराधिक मामला चल रहा था।
आतंकी संगठन का हाथ
इस बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उमा भारती ने हरदा ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका जताई है। उमा भारती ने इस हादसे में आतंकी घटना की आशंका जताते हुए कहा कि घटनास्थल पर पहले ही आतंकी संगठन सिमी की गतिविधियां संचालित होती रही हैं। आतंकवादी गतिविधियों में संलग्नता के बिना इतनी ज्यादा मात्रा में विस्फोटक नहीं पहुंच सकता।
हरदा ब्लास्ट में कितना कठिन था रेस्क्यू ऑपरेशन….संभागायुक्त पवन शर्मा ने बताया पूरे ऑपरेशन का लेखाजोखा | Harda Fire Tragedy | News24 mpcg
#HardaFactoryBlast #CMMohanYadav #HardaFactoryBlast #HardaFireTragedy #MadhyaPradesh #News24mpcg #HindiNews pic.twitter.com/0pPut73cVb
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) February 7, 2024
विस्फोटक सामग्री होना जांच का विषय
उमा भारती ने आगे कहा कि अवैध स्थान पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होना जांच का विषय है। कांग्रेस सरकार के समय स्वर्ण मंदिर में भी बारूद भरी गई थी। एक बार जब जेल से सिमी आतंकी भागे थे तो शिवराज सरकार के होश उड़ा दिए थे। इसकी ठीक से जांच होनी चाहिए। प्रदेश की संवेदनशील सरकार इस मामले पर कार्रवाई कर रहे हैं।
हरदा की दुर्घटना बहुत दुःखद है, इसकी गहराई से जांच हो तथा सबको उचित मुआवजा मिले। शोकाकुल परिवारों के दुःख में शामिल हूं। मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। @CMMadhyaPradesh
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 7, 2024
उमा भारती ने आगे कहा कि ये इंटेलीजेंस का विषय है, लेकिन इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आतंकी गतिविधियों में संलग्न रहने वाले लोग ही इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा कर सकते हैं।
कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज
हरदा हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन पर गाज गिरी है। उन्हें पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। वहीं कलेक्टर पर भी गाज गिरी है। हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग हटा दिए गए हैं।
LIVE video of blasts at a firecracker factory in MP’s Harda. Scary how ppl are running around for safety. 🤯
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 6, 2024
एक किलोमीटर पर दूसरी फैक्ट्री
वहीं दूसरी ओर ये भी पता चला है कि आरोपी राजू अग्रवाल की घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर दूसरी फैक्ट्री है। इसमें बड़ी मात्रा में पटाखा और बारूद खुले में रखा हुआ है। साथ ही पटाखा फैक्ट्री के अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने यहां से फैक्ट्री हटाने की मांग की है। फैक्ट्री हटाने को लेकर लोगों ने चक्का जाम किया। लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में पटाखे की फैक्ट्री नहीं होनी चाहिए।
#Harda : Devastating visuals coming in from fire cracker factor #blast site on Harda Madhya Pradesh.
Very bad happening 🙆♂️
Many feared injured, 5 dead. pic.twitter.com/mVmyTHVQkq
— Pardeep Kumar (@pardeep5889) February 6, 2024
कई धाराओं में मामला दर्ज
बता दें कि राजेश अग्रवाल राजू को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया। हरदा के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा के साथ ही कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों का यहां तक कहना है कि राजेश अग्रवाल फैक्ट्री की शिकायत करने पर हत्या तक की धमकी देता था। इस मामले में प्रशासन की भी कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है।
ये भी पढ़ें: हरदा हादसे के गुनहगार गिरफ्तार, पुलिस ने राजेश अग्रवाल को भाई के साथ पकड़ा
ये भी पढ़ें: MP Explosion: ‘माता कालका जी’ ने बचाया.. ‘जितना तेज हो सका उतना तेज भागी..’डर से कांपती पायल ने सुनाई आप बीती
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Explosion: हरदा की पटाखा फैक्ट्री का मालिक कौन? प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
ये भी पढ़ें: हरदा में ब्लास्ट के बाद लोगों ने पेश की मिसाल, सड़क पर उतरकर संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Explosion: धमाके के बाद सड़क पर बिखरे मिले घायल, वीडियो देख कांप जाएंगी रूह
ये भी पढ़ें: MP Blast Live: 2 घंटे तक होते रहे धमाके, मरने वालों की संख्या 11 हुई, जांच कमेटी गठित
ये भी पढ़ें: ब्लास्ट से कांप गई ITI , मच गई भगदड़; देखिए कैसा था ब्लास्ट के बाद का मंजर