---विज्ञापन---

MP Explosion: ‘माता कालका जी’ ने बचाया.. ‘ज‍ितना तेज हो सका उतना तेज भागी..’डर से कांपती पायल ने सुनाई आप बीती

Madhya pradesh explosion: पीड़िता के अनुसार वह किसी तरह अपनी जान बचाकर दूसरी मंजिल और फिर ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची। उसने देखा कि मेन गेट आग की लपटों में घिरा हुआ है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 7, 2024 10:15
Share :
Harda Firecracker Factory Blast Latest Update,
परिजनों के साथ घायल पायल

Madhya pradesh explosion (इनपुट-शब्बीर अहमद): हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में जिंदा बची पायल ने बुधवार को प्रशासन के समक्ष आप बीती सुनाई। डर से कांपती पायल ने कहा कि वह फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर काम कर रहीं थी। जब ब्लास्ट हुआ वह काम कर रही थीं अचानक उसने तेज धमाका सुना। जिसके बाद हर जगह बस धुंआ ही धुंआ फैल गया। हर कोई बस भागो-भागो चिल्ला रहा था।

---विज्ञापन---

आगे के गेट पर गिरी थी दीवार

पायल के अनुसार वह किसी तरह अपनी जान बचाकर दूसरी मंजिल और फिर ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची। अभी वह फैक्ट्री से बाहर निकलने के बाद मुख्य गेट की तरफ बढ़ ही रही थी कि उसने देखा कि मेन गेट आग की लपटों में घिरा हुआ है और उस पर चारदिवारी टूट कर गिर गई है। इसके बाद वह फैक्ट्री के पिछले गेट की तरफ दौड़ी और किसी तरह बाहर निकाली।

जितना तेज हो सके उतना तेज भागो..

कांपते हाथों और डर के चलते हकलाते हुए पायल बताती हैं कि जब वह पिछले गेट पर पहुंची तो वहां भगदड़ मची थी। किसी तरह वह भी बाहर निकल रहे लोगों की भीड़ में होकर गेट के बाहर पहुंची। उनका कहना था कि आगे की लपटें काफी तेज थीं। हर जगह उसकी तपिश थी, सांस लेना मुश्किल हो रहा था। जब वह गेट से बाहर निकलीं तो किसी ने पीछे से कहा ‘जितना तेज हो सके उतना तेज भागो..’ इसके बाद मानो उन्होंने भागने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

काम करती हैं तीन बहनें

पायल की मां किरण के अनुसार उनकी तीन बेटियां पायल, शांति और मोना तीन लड़कियां फैक्ट्री में काम करती हैं। हादसा जब हुआ तो तीनों अलग-अलग मंजिलों पर काम कर रहीं थी। किरण के अनुसार उन्हें कालका जी मां ने बचाया है। तीनों का इलाज चल रहा है, तीनों सुरक्षित हैं लेकिन वह काफी सदमें में हैं। रात को तीनों ने खाना नहीं खाया और वह किसी ने बात भी नहीं कर रहीं हैं। बता दें हरदा की पटाखा फैक्ट्री में 6 फरवरी को तेज धमाके के बाद आग लगी थी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 75 लोग घायल हैं। बुधवार सुबह तक फैक्ट्री से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर अभी भी आग धधक रही है।

यह भी पढ़ें : हरदा से पहले के वो 4 हादसे, जब जल उठा मध्य प्रदेश, एक में गई थी 79 लोगों की जान

यह भी पढ़ें :  हरदा की पटाखा फैक्ट्री का मालिक कौन? प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 07, 2024 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें