Gwalior News: ग्वालियर में रविवार को कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हुए। लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब पहले तो हैरान रह गए और बाद में जमकर हंसने लगे। क्योंकि ऊर्जा मंत्री के सिर से लाइट बल्ब जल गया।
सिर से टच होते ही जल गया बल्ब
दरअसल, ग्वालियर में रमटापुरा संयोग गार्डन में सर्व कोरी/कोली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें सिंधिया शामिल हुए। इस आयोजन में जादूगर दुर्गा प्रसाद बकना भी आए थे। जहां उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की जमकर मनोरंजन किया। इस दौरान वह एक बल्ब लेकर आए और उन्होंने सिंधिया से कहा कि देखते हैं प्रदेश के बिजली मंत्री में कितना करंट हैं। जिसके बाद उन्होंने वह बल्ब मंत्री के सिर पर लगाया तो बल्ब जलने लगा। जिसे देखकर सिंधिया भी हंसने लगे।
MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिर पर जल गया बल्ब
जादूगर की ट्रिक देख हंस पड़े केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर का वीडियो वायरल #PradhumanSinghTomar #JyotiradityaScindia #MadhyaPradesh | @PradhumanGwl | @JM_Scindia pic.twitter.com/RZzplgJQG9
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) June 26, 2023
खास बात यह है कि जब यही बल्ब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथ में लेकर अपने सिर में लगाया तो बल्ब नहीं जला। उन्होंने इसे जादूगर के सिर पर भी लगाया तब भी बल्ब नहीं जला। जिसके बाद सिंधिया फिर जोर-जोर से हंसने लगे। इस दौरान सभी लोग मुस्कुराते हुए नजर आए।
बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से विधायक हैं और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों में गिना जाता है। तोमर 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जहां उपचुनाव में वह फिर से ग्वालियर से विधायक चुने गए थे।