Gwalior: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन चुनाव से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी से ग्वालियर-चंबल अंचल की राजनीति गर्माई हुई है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।
BJP सिंधिया को सीएम बनाए
दरअसल, चुनाव नजदीक आते ही ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस बीजेपी को टारगेट करने की बजाय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साध रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि सिंधिया जी को कांग्रेस की सरकार गिराने का फल BJP को देना चाहिए और 4 महीने के लिए मुख्यमंत्री बना देना चाहिए, क्योंकि इसके बाद तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी।’ गोविंद सिंह के इस बयान के बाद अंचल में सियासी अदावद बढ़ती जा रही है।
और पढ़िए – 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल
सिंधिया समर्थक मंत्री का पलटवार
गोविंद सिंह के निशाना साधने के पर सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने गोविंद सिंह पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि ‘डॉ. गोविंद सिंह का बयान टिप्पणी करने लायक ही नहीं है। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और गोविंद सिंह को सपने में भी सिंधिया जी नजर आते हैं। भाजपा में सीएम बनाने का फैसला आलाकमान करता है।
कांग्रेस के टारगेट पर सिंधिया
ग्वालियर चंबल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे कांग्रेस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आक्रामक होती जा रही है। खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आक्रामक बयान बाजी कर रहे हैं। जिससे यहां मुकाबला कांग्रेस बनाम सिंधिया होता भी नजर आ रहा है।
और पढ़िए – CM शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा-उम्र हावी होने लगी है, जानिए क्यों कही यह बात
ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें