---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

किसान को मिलने बुलाया, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल… ग्वालियर में पुलिस ने ऐसे दबोचा हनीट्रैप गैंग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस ने महिला और पुरुष को अरेस्ट किया है। ये लोग हनीट्रैप गैंग में शामिल थे, जो लोगों को ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठते थे। दोनों के ऊपर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ था। गुप्ता सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा है। विस्तार से मामले के बारे में जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 27, 2025 17:34
Madhya Pradesh crime news

सतीश दुबे, डबरा

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना उपेंद्र उर्फ गोपाल तोमर और महिला शालू जाटव शामिल हैं। दोनों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपियों ने भितरवार के रहने वाले एक किसान को अपना शिकार बनाया था। शालू ने किसान को डबरा के एक होटल के पास बुलाया था। वहां एक कमरे में ले जाकर उसके साथियों ने किसान की पिटाई की। उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया था, फिर 6 लाख रुपये की मांग की गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:फतेहपुर में 18 साल के देवर संग भागी भाभी, 3 बच्चों को भी ले गई साथ; पति ने सुनाई ये आपबीती

पीड़ित से 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हनीट्रैप और लूट का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले ही धर्मेंद्र, मोनू राणा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग का सरगना और महिला आरोपी पिछोर पुलिया के पास देखे गए हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

---विज्ञापन---

आरोपियों से पूछताछ जारी

इस संबंध में एडिशनल एसपी ग्वालियर देहात निरजंन शर्मा का कहना है कि हनीट्रैप में फंसाकर किसान का अश्लील वीडियो बनाकर रुपये छीनने और ब्लैकमेल करने वाली एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला ब्लैकमेलर व इस रैकेट का सरगना शामिल हैं। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।

पहले भी सामने आ चुका मामला

ग्वालियर में पिछले साल जून में भी एक हनीट्रैप गैंग पकड़ा गया था। एक महिला और पुरुष ने ट्रैवल एजेंट को शिकार बनाया था। महिला ने धमकी दी थी कि अगर उन लोगों को 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो रेप मामले में फंसा देगी। ट्रैवल एजेंट ने परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। मामला 24 जून को सामने आया था, जब मुरार इलाके में रहने वाले पूर्व सैनिक और ट्रेवल एजेंसी संचालक ने पुलिस को शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें:चुनाव से पहले बिहार में BJP का बड़ा दांव, महापंचायत आयोजित कर खेला दलित कार्ड; सम्राट चौधरी ने गिनाईं योजनाएं

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 27, 2025 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें