---विज्ञापन---

सिंधिया समर्थक मंत्री को घेरने ग्वालियर की इस सीट पर कांग्रेस में दावेदारों की फौज, किसे मिलेगा मौका ?

Gwalior Assembly Seat: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है, यही वजह है कि ग्वालियर विधानसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्मथक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेता मैदान में आकर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जिससे यह […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 11, 2023 17:44
Share :
Gwalior assembly seat
Gwalior assembly seat

Gwalior Assembly Seat: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है, यही वजह है कि ग्वालियर विधानसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्मथक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेता मैदान में आकर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जिससे यह सीट चुनाव से पहले ही दिलचस्प बनते जा रही है।

ग्वालियर विधानसभा सीट पर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस में दावेदारों की फौज टूट पड़ी हो। कांग्रेस में टिकट के तलबगार कहीं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं जनहित के मुद्दों को लेकर ऊर्जा मंत्री के बंगले को घेर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि उनके पास लड़ने योग्य नेताओं की भरमार है, यही वजह है कि एक सीट पर कई दावेदार सामने आ रहे हैं। वही ऊर्जा मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव के वक्त ही निकलते हैं। वो तो 24 घंटे जनता के दुख दर्द में साथ खड़ें हैं।

---विज्ञापन---

कांग्रेस में एक दर्जन से ज्यादा दावेदार

ग्वालियर विधानसभा सीट के लिए एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेताओं ने टिकट के लिए मैदान संभाल लिया है। ग्वालियर विधानसभा में रहने वालों के साथ ही दूसरी विधानसभा के रहने वाले कांग्रेसी भी ग्वालियर सीट पर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। टिकट के लिए जुगत लगाने में जुटे कांग्रेसी इलाके में जन समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन और जनता के बीच सीधे पहुंच दावेदारी दिखा रहे हैं। जिनमें ये नेता दावेदारी कर रहे हैं।

  • सुनील शर्मा
  • योगेंद्र सिंह तोमर
  • अशोक सिंह तोमर
  • मितेंद्र दर्शन सिंह
  • सौरभ सिंह तोमर, सहित 10 नेता मैदान में जुटे हैं।

तीन चुनाव जीत चुके हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर

एक नजर इस सीट पर डाले तो सन 1977 से लेकर 2018 विधानसभा चुनाव और एक उपचुनाव 2020 को मिलाकर अभी तक 7 बार ग्वालियर विधानसभा सीट पर BJP का कब्जा रहा है, वही 4 बार ही CONG को जीत मिल सकी है। प्रद्युम्न सिंह तोमर इस सीट से तीन चुनाव जीत चुके हैं। वह 2008, 2013, 2018 विधानसभा चुनाव और 2020 उपचुनाव लड़ चुके हैं। जिनमें से 3 बार जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें सिर्फ 2013 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, उन्हें BJP के कद्दावर नेता जयभान सिंह पवैया ने हराया था। लेकिन अब प्रद्युमन सिंह तोमर खुद BJP में है। ऐसे में वे खुद को पहले से ज्यादा मजबूत बता रहे हैं।

---विज्ञापन---

ग्वालियर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस इस बार आर-पार के मूड में आ गई है यही वजह है कि कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा नेता यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं सभी का दावा है कि इस बार सीट कांग्रेस के खाते में आएगी। लेकिन जो आंकड़े बयां कर रहे हैं, उन्हें देख BJP को भी कमतर आंका नहीं जा सकता है।

ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 11, 2023 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें