छिंदवाड़ा से शरद पाठक की रिपोर्टः छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं बल्कि वे देश को भी शर्मिंदा कर रहे हैं। साथ ही कहा कि राहुल गांधी सदन में नहीं बोलते और विदेश में जाकर देश के प्रधानमंत्री को बुराभला कहते है।
अधिकारियों की ली बैठक
Addressing local media after District Review meeting in Chindwara, Madhya Pradesh. Appraised them of Work carried out by Hon. @narendramodi jÍ and Hon. @ChouhanShivraj jÍ . pic.twitter.com/7bTlMLMpCm
---विज्ञापन---— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) March 3, 2023
3 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली। केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आवास योजना और अमृत सरोवर योजना कि जिले में काफी अच्छी प्रगति है।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों ने जुड़ी हुई न हो। राहुल गांधी के संबोधन का विषय लर्निंग टू लिसेन इन 21 सेंचुरी था। इस दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करते हुए कहा कि इसे विश्व के किसी समुदाय पर थोपा नहीं जाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने भारत और अमेरिका में गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपनी राय प्रकट की। उन्होंने कहा कि इस बदलाव में बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तत्काल ध्यान देने और बातचीत की जरूरत है।