Morena News: मुरैना में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव में बनी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए हैं। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव सेफ्टी टैंक में से हुआ है। जिसके चलते यह हादसा हुआ।
सेफ्टी टैंक से अचानक हुआ गैस रिसाव
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखी सेफ्टी टैंक से अचानक से गैस रिसाव होने लगा, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि जो गैस की सीधी जद में आए उनकी मौत हो गई, जबकि कई दूसरे मजदरों को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जबकि प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद सभी मजदूरों को तत्काल फैक्ट्री से बाहर निकाला गया और फैक्ट्री खाली कराई गई। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की जांच भी जा रही है।
मरने वालों में तीन सगे भाई
बताया जा रहा है कि जिन पांच मजदूरों की मौत हुई है, जिनमें तीन सगे भाई थे, जो टिकटोली गांव के रहने वाले थे। जैसे ही यह जानकारी गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल घटना की जांच की बात कही जा रही है।
ये भी देखें: रक्षाबंधन पर CM Shivraj ने दी बधाई…Tweet कर सीएम शिवराज ने जारी किया video