भोपाल : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में नतीजों का ऊंट किस करवट बैठेगा? इस वाल का जवाब तो 3 दिसंबर की मतगणना ही तय करेगी, लेकिन इससे पहले विभिन्न राजनैतिक विश्लेषकों की तरफ से किए गए सर्वे (Exit Polls) में मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिव का राज ही आता साफ दिखाई दे रहा है। इसके बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, ‘कांटे की टक्कर-कांटे की टक्कर, लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए। कोई कांटा बचा ही नहीं’। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
#WATCH | Bhopal: On exit polls, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says “…’Kaante ki takkar’, ‘Kaante ki takkar’…’Laadli behna ne saare kaante nikaal diye’…Whever we used to go, women of the state were there wo support us” pic.twitter.com/IRfRbhpMd7
— ANI (@ANI) November 30, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीती 17 नवंबर को विधानसभा की सभी 230 सीटों पर 73.69 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगा दी थी। चुनाव के नतीजे को लेकर भाजपा और दोनों ही आशावादी हैं। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा कि इस बार मध्य प्रदेश में कौन सी पार्टी की सरकार बनेगी। इससे पहले न्यूज 24-टुडेज चाणक्या समेत अलग-अलग राजनैतिक विश्लेषक एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश में बीजेपी को बहुमत का अनुमान लगाया गया है।
मध्य प्रदेश के अलावा किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी, Exit Poll Results 2023 की इस रिपोर्ट में जानें
न्यूज 24 टुडेज चाणक्या State Analysis के एग्जिट पोल में बीजेपी को मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से 151 सीटें तो कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस अनुमान के अनुसार यहां अन्य पार्टियों को पांच सीट ही मिलेंगी। वोट शेयर की बात करें तो प्रदेश के 54 फीसदी ब्राह्मणों ने बीजेपी को वोट किया है। वहीं, 28 फीसदी ब्राह्मणों ने कांग्रेस को वोट किया है। इसके अलावा 47 फीसदी राजपूतों ने बीजेपी, 38 फीसदी राजपूतों ने कांग्रेस को वोट किया है। एससी में 45 फीसदी ने बीजेपी, 41 फीसदी कांग्रेस को वोट किया। इसी तरह एसटी की बात करें तो 46 फीसदी ने बीजेपी, 39 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया। मुस्लिमों को 8 फीसदी वोट बीजेपी को पड़े तो 84 फीसदी वोट कांग्रेस को पड़े हैं। ओबीसी में 47 फीसदी वोट बीजेपी को और 31 फीसदी वोट कांग्रेस को दिए हैं।
एग्जिट पोल के बाद पूरे हौसले में नजर आए शिवराज
उधर, एग्जिट पोल के बाद अब जबकि विभिन्न राजनेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है तो इसी बीच मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कहा था, वह पूरा होगा। 3 तारीख को आप देखेंगे कि प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस बात में कोई संदेह नहीं है। लोग भले ही कांटे की टक्कर की बात रहे हों, पर कहीं कोई कांटे फांटे की टक्कर नहीं है। कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है लाडली बहनों ने सब कांटे निकाल दिए। जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला’।