भोपाल: अशोक नगर जिले के धौरा पंचायत में स्थानीय लोगों ने मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इस बारे में सूचना देने के लिए पूरे पंचायत क्षेत्र में पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। ग्रामीण पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के आधार कार्ड चेक कर रहे हैं।
आधार कार्ड लेकर ही प्रवेश करें
धौरा में लगाए गए पोस्टर में लिखा है, मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का ग्राम पंचायत धौरा में प्रवेश करना प्रतिबंधित है। कृपया अपना आधार कार्ड लेकर ही प्रवेश करें। जानकारी के अनुसार बीते दिनों पंचायत की बैठक हुई। जिसमें सरपंच ने इस बारे में प्रस्ताव रखा। जिस पर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई है।
ईसाई मिशनरी और मुस्लिमों द्वारा लगातार लव जिहाद किया जा रहा
इस बात के मीडिया में आने के बाद मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने गांव में इस बारे में लगाए गए बैनर हटाए। मीडिया को दिए बयान में गांव के सरपंच और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि जिस तरह हम देश का माहौल देख रहे हैं उससे पता चल रहा है कि ईसाई मिशनरी और मुस्लिमों द्वारा लगातार लव जिहाद और धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
गांव में पहुंचकर बैनर-पोस्टर हटा दिए
थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाहा का कहना है कि गांव में पोस्टर लगाए गए थे। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार के साथ गांव में जाकर ग्रामीणों को समझा गया है। ग्रामीणों को बोला गया है कि इस तरह के पोस्टर गांव में न लगाएं। प्रशासन ने गांव में पहुंचकर बैनर-पोस्टर हटा दिए हैं।