Earthquake in MP: सोमवार की रात छत्तीसगढ़ में आए भूकंप का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला। मध्य प्रदेश के अनूपपुर और सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके देर रात महसूस किए गए। रात साढ़े आठ बजे के वक्त भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
तीव्रता 3.9 दर्ज की गई
अनूपपुर और सिंगरौली जिले में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे भूकंप के झटके महसूस हुए थे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ का सरगुजा रहा था। भूकंप का हाइपोसेंटर 11 किलोमीटर गहराई पर था।
भूकंप के झटके लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन अचानक लगे झटकों से लोग रातभर परेशान जरूर रहे। क्योंकि लंबे समय बाद इस तरह की स्थितियां लोगों ने देखी थी।
छत्तीसगढ़ का सरगुजा था केंद्र
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ का सरगुजा था। पहला झटका रात में 8 बजकर चार मिनट पर लगा था, इसकी तीव्रता 4.9 रिएक्टर रही थी। इसके अलावा दूसरा भूकंप का झटका 8 बजकर 26 मिनट पर आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर पर 3.9 रही। भूकंप के झटके लगने से रात भर लोग परेशान जरूर दिखे कई लोग तो कुर्सी लगाकर रात में अपने घरों के बाहर बैठे नजर आए।
ये भी देखें: राखी के बाद BJP की दूसरी सूची होगी जारी,64 सीटों पर बीजेपी ने तय किए पैनल