---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Dindori News: कलेक्टर की उपस्थिति में सामूहिक कन्या विवाह का हुआ आयोजन

डिंडोरी से दीपक ताम्रकार की रिपोर्टः डिंडोरी नगर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत 310 जोड़ों का विवाह आयोजित किया गया। इस दौरान बारात गायत्री मंदिर से पुलिस परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बारात में जमकर डांस किया। वहीं 2 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह मंच से […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 1, 2023 08:05
Dindori News
Dindori News

डिंडोरी से दीपक ताम्रकार की रिपोर्टः डिंडोरी नगर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत 310 जोड़ों का विवाह आयोजित किया गया। इस दौरान बारात गायत्री मंदिर से पुलिस परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बारात में जमकर डांस किया। वहीं 2 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह मंच से काजी ने कराया।

पंडित,पंडा और मौलवी की मौजूदगी में हुए इस सामूहिक आयोजन के साक्षी बनीं हजारों की जनता। कलेक्टर विकास मिश्रा ने वधुओं के पैर पड़कर उन्हें गिफ्ट भेंट किए।

---विज्ञापन---

जनप्रतिनिधि हुए शामिल

अवसर था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन का जिसकी तैयारी जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने जोर-शोर से की। कलेक्टर की मंशा थी की आयोजन सरकारी न लगे इसीलिए नगर और जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया। इस दौरान विकास खंड डिंडोरी,अमरपुर,करंजिया और बजाग से कुल 310 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया, इनमें दो जोड़े मुस्लिम वर्ग के थे।

दहेज का सामान किया गिफ्ट

सभी जोड़ो को शासन की योजना अंतर्गत 12 हजार 950 रु के आभूषण बाकी राशि के दहेज के सामान जिनमे पलंग,बिस्तर,एलईडी टीवी,बर्तन आदि शामिल थे,वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी दिल खोलकर वर ओर वधु को अपनी अपनी क्षमता अनुसार गिफ्ट दिया। इनमें,छाता,श्रृंगार सेट,चश्मा,घड़ी,पर्स,साड़ी,चुनरी आदि सामाग्री।

---विज्ञापन---

वहीं इस आयोजन में काजी ने निकाह पढ़ाते हुए जिला प्रशासन की व्यवस्था की तारीफ की। वहीं मुस्लिम वर्ग की युवती ने भी निकाह आयोजन और प्रदेश सरकार की योजना की प्रशंसा की।

First published on: Mar 01, 2023 08:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.