---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘लक्ष्मीबाई की याद दिलाती हैं सोफिया कुरैशी’, धीरेंद्र शास्त्री ने फिर पाकिस्तान को धोया

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सीजफायर उल्लंघन पर बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा है। वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ भी की।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 12, 2025 11:02
Pandit Dhirendra Shastri praised Colonel Sofia Qureshi
Pandit Dhirendra Shastri praised Colonel Sofia Qureshi

भारत-पाक तनाव के बीच सीजफायर के उल्लंघन को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए पाक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीजफायर के सवाल पर पंडित धीरेंद्र ने पाक को “बिगड़ैल औलाद” और “कुत्ते की पूंछ” बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सोच कभी सीधी नहीं हो सकती। उन्होंने पाक के उस जश्न पर तंज कसा है, जो वह ‘जीत’ के नाम पर मना रहा है।

बिना लड़ाई के कोई हार-जीत नहीं होती- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिना युद्ध के कोई हार-जीत नहीं होती। हमारी भारतीय सेना तो अभी युद्ध में उतरी ही नहीं, फिर वे किस बात का जश्न मना रहे हैं? जब उनके हर एक इलाके में बम फट रहे थे, तब हम छोटी दीपावली मना रहे थे, क्या उन्होंने वह नहीं देखा? उन्होंने पाक की पुरानी आदतों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को रोने की आदत है।

---विज्ञापन---

हर गांव में ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएं- धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश की सुरक्षा को लेकर कहा कि हर गांव में आर्मी से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर खुलने चाहिए। ताकि जब भी जरूरत हो, हर गांव के बच्चे और युवा देश की रक्षा में अपना योगदान दे सकें।

लक्ष्मीबाई की याद दिलाती है सोफिया कुरैशी- धीरेंद्र शास्त्री

इस दौरान बाबा बागेश्वर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी को जमकर सराहा और कहा कि बुंदेलखंड की धरती नौगांव से जुड़ी सोफिया कुरैशी पर हमें गर्व है। जिस पराक्रम और नेतृत्व के साथ उन्होंने लीड किया, वह महारानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है। सोफिया कुरैशी की तारीफ करते हुए कहा कि देश की बेटियां जब देश के लिए खड़ी होती हैं, तो दुश्मनों को हमेशा मुंह की खानी पड़ती है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा की PAF ने ही खोली पोल, भारतीय पायलट के मुद्दे पर हुई किरकिरी

First published on: May 12, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें