धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में शनिवार रात को लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चार बाइक सवार लुटेरों किराना व्यापारी से मारपीट कर इस वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार धार जिले के जिराबाद चौकी अंर्तगत व्यापारी के साथ मारपीट कर लगभग दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जीराबाद हाट बाजार से गंधवानी के व्यापारी नितेश जैन वसूली कर दो लाख रुपए नकद लेकर जा रहे थे, तभी जीराबाद अवलदा मार्ग के बीच में चार मोटरसाइकिल सवारों ने उसे बलपूर्वक रोका। बाइक रोकते ही बदमाश उन पर टूट पड़े और जमकर मारपीट करते हुए दो लाख रुपए लूटकर भाग खड़े हुए।
पुलिस की शिकायत तो भुगतना होगा अंजाम
लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। इधर पीड़ित व्यापारी ने रास्ते में आ-जा रहे लोगों को रोककर उनकी मदद से पुलिस को सूचना दी। इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने संभावित मार्गों और चौक चौराहों पर नाकेबंदी कर बाइक सवारों की जांच पड़ताल की। बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस घटना के बाद लोगों में लूटपाट को लेकर भय की स्थिति निर्मित है।