MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में ताड़ी पीने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जबकि 13 लोग बीमार हो गए, घटना धार जिले के झड़ामली की बताई जा रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है।
ताड़ी पीने के बाद बिगड़ी तबियत
बताया जा रहा है कि झड़ामली गांव में एक ही परिवार के कुछ लोगों ने पहले पेड़ से ताड़ी निकाली थी, उसके बाद सभी ने ताड़ी का सेवन किया था, लेकिन कुछ देर बाद सभी की तबियत बिगड़ गई। वहीं शाम होते-होते एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बाद में दो और लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग अभी भी बीमार है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
पुलिस ने जताई जहर की आशंका
वहीं इस मामले में पुलिस ने जहर की आशंका जताई है। धार जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ताड़ी की अत्यधिक मात्रा में पीने के कारण तीनों की मौत हुई। घटना स्थल कीटनाशक दवाई का पाउच भी मिला है। इस वजह से मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। वहीं मृतक और बीमार लोग सगे संबंधी बताए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
वहीं इस घटना पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने कहा कि धार में हुई मौतों को लेकर पूरी तरह सरकार जवाबदार है, मध्य प्रदेश की सरकार आदिवासी हितैषी बनने का काम करते हैं। पर ये उनकी शराब की नयी नीति के वजह से गांव गांव में शराब का अड्डा चल रहा है।’