धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। आरोपी बंदूक की नोक पर नगदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम
घटना जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत सुल्तानपुर की है। बुजुर्ग फरियादी भगवान सिंह रघुवंशी ने इस लूट की पूरी कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि मैं बाहर सोया हुआ था, बरामदे में मुझे थोड़ी सी खटपट की आवाज आई। मैं बिस्तर से खड़ा हुआ तभी मैंने देखा कि 5 से 6 लोग हाथ में बंदूक लिए खड़े है, मेरा बालक अतुल अंदर सोया था, मैंने उसका कहा तू तेरे पापा को फोन लगा दे वे गांव में जाएंगे।
सिर पर पत्थर मारकर किया घायल
फरियादी ने बताया कि मेरा एक पैर घर के बाहर और एक पैर अंदर था, मेरे को पकड़कर खींच दिया। मशीन के ऊपर पटका, सिर पर पत्थर से मारा। बुजुर्ग ने बताया कि मेरे बालक, मेरी घरवाली और मुझे तीनों को बिस्तर पर सुला दिया और 4 से 5 आदमी अंदर सामान बटोरने लगे। मेरे बालक के गले में 2 किलो चेन थी, 70 हजार रुपये का मोबाइल था, वह ले गए। हमारे पास दो बंदूक वाले खड़े थे। बदमाशों ने कहा कि बताओ माल कहां है, मैंने कहा कि मैं कल धार गया था मेरे पास पैसे नहीं है।
बदमाशों ने कहा कि दादी के पांव काट दो
बदमाश 5 से 7 किलो चांदी थी वह सब ले गए फिर कहा कि दादी के पांव काट दो और पांव काटने के लिए हथियार लेकर तैयार हो गए। मेरे पास तकरीबन 6 से 7 हजार रुपये नकद थे, मैंने उनको दे दिए, वे बाहर का दरवाजा लगाकर भाग गए। 12 तोला सोना, सोने की चेन, 7 से 8 किलो चांदी और ढाई लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए। बदमाशों के पास चार पांच बंदूके थी, वह अन्य हथियार थे।
घटना की सूचना पर एसडीओपी रामसिंह मेडा सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक अनुसंधान जारी है। एसडीओपी रामसिंह मेडा ने बताया कि कुछ बदमाशों घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।