TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

Damoh Conversion Case: बालगृह की मान्यता हुई निरस्त, धर्मान्तरण मामले में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

Damoh Conversion Case: दमोह के बहुचर्चित धर्मान्तरण मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ईसाई मिशनरी अजय लाल द्वारा संचालित आधार शिला संस्थान के बाल गृह की मान्यता निलंबित कर दी है। यहां पर बता दें कि NEWS 24 मध्य प्रदेश-छ्त्तीसगढ़ टेलीविजन चैनल ने इस बाबत प्रमुखता से खबरें प्रसारित की थीं। […]

CM Shivraj
Damoh Conversion Case: दमोह के बहुचर्चित धर्मान्तरण मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ईसाई मिशनरी अजय लाल द्वारा संचालित आधार शिला संस्थान के बाल गृह की मान्यता निलंबित कर दी है। यहां पर बता दें कि NEWS 24 मध्य प्रदेश-छ्त्तीसगढ़ टेलीविजन चैनल ने इस बाबत प्रमुखता से खबरें प्रसारित की थीं। बता दें कि बाल आयोग के निरिक्षण के बाद हुए कई खुलासे हुए थे। आरोप है कि बाल गृह में देवेंद्र डोनियल नाम के कर्मचारी ने एक बच्ची का यौन शोषण शोषण किया था। बता दें कि मामला दमोह में ईसाई मिशनरी की आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित बाल भवन का है, जहां पर पूर्व में बाल आयोग की टीम को शिकायत मिली थी कि बालभवन के कर्मचारी देवेंद्र डेनियल ने एक नाबालिक से यौन शोषण किया है। शिकायत पर बाल आयोग की टीम ने आधारशिला संस्थान के बाल बहन पहुंचकर मामले की जांच की थी और पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपी देवेंद्र डेनियल के खिलाफ दमोह के देहात थाना मे मामला दर्ज कराया गया था।

5 लाख महिलाओं के खाते में कब आएगा कितना पैसा? सीएम शिवराज सिंह ने कर दिया खुलासा

वहीं, इस पूरे मामले में निरीक्षण के बाद बाल आयोग की टीम ने प्रदेश सरकार को दमोह के ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित आधार शिला संस्थान के बाल भवन कि जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद बाल आयोग की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार के महिला बाल विकास भोपाल द्वारा ईसाई मिशनरी के अजय लाल की आधारशिला संस्थान के बाल गृह की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.