Crime News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पहले बेटे ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन जब वह आत्महत्या में सफल नहीं हो पाया तो उसने अपनी मां को मार दिया। इतना ही नहीं मां को मारने के बाद वह करीब 10 घंटे तक उसकी लाश के पास बैठा रहा। बाद में आरोपी ने पुलिस में सरेंडर कर दिया।
बड़े भाई के सुसाइड से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, पूरा मामला ब्यावरा में रहने वाले उमराव मालवीय के घर का है। उनकी चार बेटियां और दो बेटे थे। उमराव मालवीय के निधन और तीन बेटियों की शादी के बाद घर में पत्नी दो बेटे और एक लड़की ही थी। बड़े बेटे का नाम मनोज और छोटे का जयकिशन था। लेकिन 25 साल की उम्र में मनोज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह किसी को समझ नहीं आया कि उसने यह कदम क्यों उठाया। मां को अपने बेटे का सदमा इतना लगा कि वह अपने बेटे और बेटियों को ही अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराने लगी। जिससे परिवार में आए दिन विवाद होने लगा। जिससे बेटियों ने घर आना बंद कर दिया था।
मां-बेटे में होता था विवाद
जयकिशन अपनी मां सजनबाई के साथ रहता था। लेकिन मां को जयकिशन का उसकी बहनों से बात करना पसंद नहीं था। 13 अगस्त की शाम को भी जब वह घर लौटा और अपनी बहनों से बात कर रहा था, तो दोनों मां-बेटे में विवाद शुरू हो गया। जिससे नाराज होकर जयकिशन ने आत्महत्या का कदम उठाया। वह फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन रस्सी टूटने से वह नीचे गिर गया। लेकिन मां के तानों से वह इतना नाराज हुआ कि उसने किचन में रखे चाकू से अपनी मां की हत्या कर दी।
10 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा
इतना ही नहीं मां को मारने के बाद आरोपी जय किशन 10 घंटे तक अपनी मां की लाश के पास ही बैठा रहा। इस दौरान न तो उसने पड़ौसियों को बताया और न बहनों को मामले की जानकारी दी। अचानक से वह घर से निकला और सीधे थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को उठाया और पोस्टमार्टम के बाद आरोपी से उसका अंतिम संस्कार कराया। जहां मां का अंतिम संस्कार करने के बाद आरोपी फूट-फूटकर रोने लगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद की मां की हत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने मां की मौत का जिम्मेदार खुद को बताया था। लेकिन बाद में आरोपी ने यह नोट मिटा दिया था। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। लेकिन हत्या का यह मामला सबके सामने आने के बाद लोग हैरान जरूर रह गए।
ये भी देखें: हिंदुत्व पर Digvijay Singh का बड़ा बयान…नरम और कट्टर हिंदुत्व को लेकर बोले दिग्विजय सिंह