MP News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं। जहां एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सरकार और संगठन के कई नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा कल पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे।
पीएम के स्वागत के लिए तैयार रहे
जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज भोपाल में आने कि सौभाग्य मिला, इस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है आपका धन्यवाद। आज और कल एक विशेष मकसद के साथ अपने आपको कार्यक्रम में शामिल करने के लिए तत्पर है। आप सबने मोदी जी के सुशासन के नौ साल की नीतियों को पहुंचाने का कम किया है, आप सबने एक महीने में अथक प्रयास किया है, कल एक नया और अनूठा कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम राजा भोज की नगरी आ रहे हैं। उन्होंने एमपी को चुना सौभाग्य है, यहां से वो संगठन के लिए पूरे देश के कार्यकर्ता को संदेश देंगे।’
भोपाल से देश को संदेश देंगे पीएम मोदी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘मोदी जी जो अभी यूएस की यात्रा करके आए हैं, इजिप्ट की यात्रा करके आए हैं, देश का गौरव बढ़ाया है। मिस्र ने अभी कल ही अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। वहीं देश के प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री संगठन के लिए हमेशा अपना योगदान देते हैं और उपलब्ध भी होते हैं। कल इसी भोपाल नगरी से वो देश को संदेश देने वाले हैं।’
शिवराज सरकार की तारीफ
इस दौरान जेपी नड्डा ने शिवराज सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ‘9 साल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरीके से देश की तकदीर और तस्वीर बदली है, इसको घर-घर पहुंचाने का काम आपने किया है। इसके साथ-साथ जो नीतियां प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रतिपादित हुईं, उसको धरती पर उतारने का काम शिवराज सिंह जी की सरकार ने किया है।’
29 की 29 सीटें जीतनी हैं
वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कल प्रधानमंत्री आ रहे है हम सौभाग्यशाली है, नड्डा जी युद्ध का शंख फूकने आये है संघर्ष का बिगुल बजाने आये है। हर घर जाएंगे अलख जाएंगे, ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के लिए। रिकॉर्ड तोड़ विजय प्राप्त करनी है विधानसभा में। जबकि लोकसभा में 29 की 29 सीटें जीतनी हैं। अब विजय का संकल्प लेने का दिन है।’ बता दें कि जेपी नड्डा आज रात में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।