CM Shivraj: विपिन श्रीवास्तव। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज ही के दिन तीन साल पहले चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। शिवराज सरकार को आज तीन साल पूरे हो चुके हैं। वहीं इस साल के आखिर तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में नेताओं के बीच बयानबाजी भी जमकर हो रही है। सीएम शिवराज ने एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधा है।
‘कमलनाथ की ट्यूबलाइट देर से जलती है’
सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोला है। दरअसल, कमलनाथ ने फसलों के सर्वे को लेकर सरकार पर निशाना साधा था जिसका जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कमलनाथ की ट्यूबलाइट लाइट से जलती है। ओलावृष्टि में सरकार ने सर्वे का काम पहले ही शुरु कर दिया था लेकिन वो चिट्ठी लेट लिखते हैं. उनके पास सत्ता मे आने का एक ही चारा है झूठ और झूठ’
कमलनाथ ने लिखा था पत्र
बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था और मांग की थी कि ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान के लिए तुरंत राहत राशि का वितरण किया जाए। इसके साथ कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि पिछले 15 दिन से सरकार सिर्फ सर्वे कराने की बात कह रही है। अब तक एक भी किसान को नहीं मिली राहत राशि। रबी की गेहूं जौ चना मटर सरसों अलसी धनिया ईसबगोल आदि की फसलें या तो खेत में खड़ी थी या थ्रेसिंग के लिए खेत में कटी रखी थी। यह फसलें ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से खराब हो गई हैं।
कमलनाथ ने किया पलटवार
वहीं सीएम शिवराज पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘जब भी चुनाव नजदीक होता है मुख्यमंत्री को घोषणाओं का नशा हो जाता है। यह तरह तरह के घोषणाएं करते प्रलोभन देते हैं। 18 साल में उन्होंने मध्य प्रदेश को धोखा दिया है विकास यात्राओं का भी विरोध हुआ है। छिंदवाड़ा आकर कहते हैं कि मैं कमलनाथ के भविष्य में लात की राजनीति को गाड़ दूंगा। मैं इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता, मैंने भी कहा है मैं बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को गाडूंगा, इनको अब बहने याद आ रही हैं। हम बहनों को हर महीने 1500 रुपए महीने और 500 में गैस देंगे।’
कमलनाथ ने कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, बीजेपी बौखलाई हुई है, मप्र मतदाता सच्चाई का साथ देंगे भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। भूतपूर्व विधायकों के बच्चे बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगातार कांग्रेस ज्वाइन कर रहे है। यह लोग नाटक करते हैं, सड़क से 10 लड़के पकड़ कर ले आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस के लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। आज बड़ी खुशी का दिन है कि ने यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस ज्वाइन किया है।