---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सूडान में फंसा भोपाल का युवा कारोबारी जल्द आएगा वापस, CM शिवराज बोले-सुरक्षित बाहर निकालेंगे

MP News: सूडान में चल रहे युद्ध में कई भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं, जिनमें भोपाल के युवा कारोबारी जयंत केवलानी भी शामिल हैं। जयंत 20 अप्रैल को वापस लौटने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वह सूडान में फंस गए। जिसके बाद भोपाल में रह रहे उनके परिजनों ने भारत सरकार से मदद […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Apr 21, 2023 13:40
CM Shivraj Singh Chouhan (1)
CM Shivraj Singh Chouhan (1)

MP News: सूडान में चल रहे युद्ध में कई भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं, जिनमें भोपाल के युवा कारोबारी जयंत केवलानी भी शामिल हैं। जयंत 20 अप्रैल को वापस लौटने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वह सूडान में फंस गए। जिसके बाद भोपाल में रह रहे उनके परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि भारत सरकार जल्द सूडान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने का अभियान जारी करेगी।

जयंत को जल्द लाया जाएगा भारत

सूडान में डेढ़ हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। जबकि यहां यु्द्ध तेज होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि जहां भारतीय रुके हुए हैं वहां खाने-पीने की चीजें भी खत्म होने लगी हैं। इस बीच विदेश मंत्रालय ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय दूतावास ने सूडान से वापस देश लाने वाले यात्रियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 7 वें नंबर पर जयंत केवलानी का नाम भी शामिल हैं। इससे माना जा रहा है कि वह जल्द ही भारत वापस आ सकता है।

---विज्ञापन---

सुरक्षित वापस लाया जाएगा: सीएम शिवराज

वहीं जयंत केवलानी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है, हमारे भोपाल के एक सूडान में फंसे हैं उनके लिए भी हम चिंतित है। हमभारत सरकार के भी संपर्क में है, हमने हमारे अधिकारियों को जो दिल्ली में हमारा काम देखते हैं उनको भी निर्देश दिया है कि वह निरंतर संपर्क में रहें मैं भी संपर्क में हूं, उनको हम सुरक्षित बाहर निकाल कर लाएंगे।’

बता दें कि जयंत के परिजनों ने विदेश मंत्रालय, पीएम मोदी, सीएम शिवराज सहित कई नेताओं को ट्वीट कर जयंत को वापस लाने की मांग की थी। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी जयंत को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। बता दें कि 23 साल का जयंत केवलानी 4 मार्च को सूडान गया था, जिसके 20 अप्रैल को आना था वापस लेकिन उससे पहले सूडान में युद्ध शुरू हो गया, जिसमें वह फंस गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 21, 2023 01:40 PM

संबंधित खबरें