MP New District: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में 54वां जिला बनाने की घोषणा कर दी है। उज्जैन जिले की नागदा तहसील को प्रदेश का 54वां जिला बनाया जाएगा। बता दें कि नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग चल रही थी।
नागदा को मिली सौगात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को उज्जैन जिले के नागदा में सभा और रोड शो करते हुए नागदा को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने उन्हेल को नई तहसील बनाने का भी ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि जो भी नई तहसीले बनाई जाएगी अगर वह अपनी खुशी से नए जिले में शामिल होना चाहेंगी तो उन तहसीलों को भी नए जिले में शामिल किया जाएगा।
इस दौरान सीएम शिवराज ने नागदा के लोगों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि ‘नागदा वासियों आपने मुझे खूब प्यार और आशीर्वाद दिया। मैं आपको वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए, लेकिन आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।’
एमपी में हो जाएंगे 54 जिले
नागदा जिले के अस्तित्व में आने के बाद अब मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 54 हो जाएगी। इससे पहले सीएम ने रीवा जिले की तहसील मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। मऊगंज जिला 15 अगस्त से अस्तित्व में आ जाएगा। इससे पहले टीकमगढ़ जिले से अलग करके निवाड़ी को नया जिला बनाया गया था।