CM Shivraj Respond Priyanka Gandhi Taunt: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजतीनिक सरगर्मियां तेज है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग लड़ी जा रही है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश पहुंची थी। यहां उन्होंने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला करते हुए सड़कों को लेकर तंज कसा। अब प्रियंका गांधी के इसी तंज का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है।
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को अविकसित रखने का पाप किया: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को लहार के एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस तो चाहती थी जनता गरीब बनी रहे जनता गरीब बनी रहेगी तो आवाज नहीं उठाएगी, हमारे सामने हाथ फैलाएगी पीछे चलती रहेगी। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को अविकसित रखने का पाप किया है। उन्होंने कहा कि, कई लोगों ने तो राज्य में सिर्फ मामा ही राज देखा है दिग्विजय का राज देखा ही नहीं है। दिग्विजय के राज में तो ये पता नहीं चल पाता था कि गड्ढों में सड़क होती थी या सड़क में गड्ढे होते थे।
यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में किश्ती वाला झूला टूटा, 3 बच्चों की मौके पर मौत, गले में रस्सी फंसने से हुआ हादसा
सीएम शिवराज का जनता से सवाल
सीएम शिवराज ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि लहार की जनता बताए कि मध्यप्रदेश में जितनी सड़कें भाजपा की सरकार ने बनवाई क्या उतनी सड़के कभी कांग्रेस ने बनवाई थी? उन्होंने आगे कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहाई है।
चम्बल को बनाया डाकू मुक्त
इसके बाद सीएम शिवराज ने कहा कि, एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकारों में चम्बल की बीहड़ों में डकेतों का राज था मुझे अच्छी तरह याद है उस समय मैंने कहा पूरा किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं ग्वालियर आया था पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई थी और एक ही बात कही थी कि मध्यप्रदेश में या तो डाकू रहेगे या शिवराज सिंह चौहान रहेगा दोनों एक साथ नहीं रह सकते है। साल भर के अंदर सारे डकेतों के गिरोह समाप्त कर दिए गए।