---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

कूनो में चीतों की मौत के बाद आज बड़ी बैठक, CM शिवराज ने भूपेंद्र यादव के साथ अधिकारियों से ली रिपोर्ट

Kuno Cheetahs Death: कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन शावकों सहित 6 चीतों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: May 29, 2023 13:20
cm shivraj minister bhupendra yadav
cm shivraj minister bhupendra yadav

Kuno Cheetahs Death: कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन शावकों सहित 6 चीतों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं।

सीएम शिवराज ने ली रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर चीतों की मौत लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें वन विभाग के सभी आला अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। सीएम ने अधिकारियों से चीतों की मौत की रिपोर्ट ली है। बता दें कि हाल ही में चीतों के मौत के बाद चीता टास्क फोर्स को खत्म कर बनाई गई है स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ही अब आगे के फैसले लेंगे।

---विज्ञापन---

हम पूरी व्यवस्था करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘चीतों की मौत से हम लगातार परेशान हो रहे थे, क्योंकि हम चीते लेकर आए थे, लेकिन चीते जी नहीं रहे। लेकिन आज चर्चा हुई तो भूपेंद्र जी ने मुझे रिलैक्स कर दिया। क्योंकि एक चीता संघर्ष और दो बीमारी से चले गए। जबकि 3 शावकों की मौत हुई है। भूपेंद्र यादव ने बताया कि शावकों का सर्ववाईवल रेट कम होता है। लेकिन हम चीतों के लिए वूरी व्यवस्था करेंगे और कोशिश रहेगी कि उनका सर्ववाईवल रेट भी सही बना रहे। सीएम ने कहा कि जानकारों ने बताया कि 10 में से एक बच्चा ही सर्वाइव कर पाता है।

लेकिन इंसान और वन्यप्राणी दोनों रहें, यह सृष्टि के संतुलन के लिए बहुत जरूरी है। मध्य प्रदेश में चीतों को लेकर सरकार गंभीर है। बता दें कि चीतों को कूनो के अलावा दूसरे अभ्यारणों में भी बसाने की व्यवस्था की जा रही है।

---विज्ञापन---
First published on: May 29, 2023 01:20 PM

संबंधित खबरें