MP News: भोपाल और इंदौर में मेट्रो चलने का इंतजार सभी को है, इस बीच चुनावी साल में एक बार फिर मध्य प्रदेश में मेट्रो पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता मेट्रो को अपना-अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता ने इंदौर में बीजेपी पर निशाना साधा, तो शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी मेट्रो शुरू होने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
दरअसल, एक तरफ कांग्रेसी मेट्रो को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी इसे अपना प्रोजेक्ट बताकर 2016 में केबिनेट में पास करना बता रही है। लेकिन कांग्रेस नेता ने दावा किया है सितंबर में बीजेपी मेट्रो का ट्रायल रन शुरू नहीं करवा सकती है, क्योंकि धरातल पर मेट्रो का 41 प्रतिशत ही अब तक हो सका है, अगर सितंबर में बीजेपी मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करती है तो नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को कांग्रेस नेता एक लाख का इनाम देंगे।
जनवरी में शुरू होगी मेट्रोः भूपेंद्र सिंह
कांग्रेस नेता के आरोपों पर शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार में 2016 में ही मेट्रो का प्रस्ताव पास कर दिया गया था और 2018 में जब कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस ने मेट्रो के लिए फंड तक नहीं दिया, लेकिन शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हमने मेट्रो के लिए फंड निकाला है और इसको सितंबर में ही ट्रायल रन शुरू कर कर जनवरी से इंदौर और भोपाल में मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। हमें कांग्रेस के इनाम की जरूरत नहीं है।’
इंदौर-भोपाल में जारी है मेट्रो का काम
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो चलाने का काम जारी है। हालांकि अब तक दोनों ही शहरों में मेट्रों की शुरुआत नहीं हो पाई है। लेकिन चुनावी साल में यह मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है।