---विज्ञापन---

CM शिवराज के निर्देश, उज्जैन के महाकाल लोक में सप्तऋषियों की लगेगी नई मूर्तियां, कांग्रेस ने साधा निशाना

MP News: पिछले दिनों तेज आंधी तूफान में उज्जैन के महाकाल लोक में लगी सप्तऋषियों की नई मूर्तियां गिर गई थी। जिस पर प्रदेश में सियासत भी जमकर हो रही है। वहीं सीएम शिवराज ने मूर्तियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम का कहना है कि आंधी से गिरी सप्त ऋषियों की मूर्तियों को […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 1, 2023 15:19
Share :
ujjain mahakal lok
ujjain mahakal lok

MP News: पिछले दिनों तेज आंधी तूफान में उज्जैन के महाकाल लोक में लगी सप्तऋषियों की नई मूर्तियां गिर गई थी। जिस पर प्रदेश में सियासत भी जमकर हो रही है। वहीं सीएम शिवराज ने मूर्तियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम का कहना है कि आंधी से गिरी सप्त ऋषियों की मूर्तियों को रिपेयर नहीं किया जाएगा, बल्कि उनकी जगह पर नई मूर्तिया लगाई जाएगी। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।

रविवार को गिरी थी मूर्तियां

दरअसल, पिछले रविवार को उज्जैन में बारिश के साथ तेज आंधी आई थी। जिससे महाकाल लोक में लगीं सप्तऋषियों की मूर्तियां गिर गई थीं। जिसमें कुछ मूर्तियां खंडित भी हो गई थी। जिस पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा था। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि मूर्तियां तब लगाई गई थीं जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी। जिससे यह मामला गर्माया हुआ है।

---विज्ञापन---

दो महीने में ठीक होगी मूर्तियां

उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक सभी 6 मूर्तियों को नया इंस्टॉल किया जाएगा। इसका खर्च भी कंपनी ही वहन करेगी। इसे ठीक करने में दो महीने का वक्त लगेगा।

हालांकि गिरी हुई मूर्तियों के रिपेयरिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। इस बार मूर्तियों की मजबूती के लिए अंदर लोहे की रॉड और आधार में चार लोहे की रॉड लगाकर मजबूती दी गई है। बिहार से आए एक दर्जन से अधिक कारीगर 18 घंटे तक मूर्तियों के रिपेयरिंग में जुटे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 01, 2023 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें